दमोह जिले में बैरिकेडिंग की कमी बताई जा रही है जिस वजह से कंटेनमेंट एरिया नहीं बनाए जा रहे हैं! प्रशासन की आंखें खोल देने वाली खबर! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह जिले में बैरिकेडिंग की कमी बताई जा रही है जिस वजह से कंटेनमेंट एरिया नहीं बनाए जा रहे हैं! प्रशासन की आंखें खोल देने वाली खबर! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर

दमोह जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या और प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट एरिया नहीं बनाया जा रहा है क्योंकि प्रशासन का कहना है कि अब हमारे पास वेरीकेट की कमी है! आज यह रिपोर्ट देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे कि वेरीकेट की कोई कमी नहीं है प्रशासन ने आज से 2 माह पहले टंडन बगीचा गायत्री मंदिर के पास कंटेनमेंट एरिया बनाया था वहां के लोगों की बार-बार शिकायत के बावजूद भी वहां से कंटेंटमेंट मैं इस्तेमाल आने वाली बैरिकेड आज दिनांक तक नहीं

उठाए गए नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी के वार्ड में तो हद ही कर दी लोगों ने असाटी वार्ड नंबर 1 में जो नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी वार्ड है ज्यादा कर उन्हीं के रिश्तेदार असाटी वार्ड में है! शायद यही वजह है कि वह बैरिकेड को अपने निजी कामों में ले रहे हैं मकान बन रहा है तो मकान निर्माण में वेरी किट का इस्तेमाल कर रहे हैं अब आप खुद ही समझ सकते हैं कि वेरीगेटओं का दुरुपयोग कराया जा रहा है और दूसरी ओर वेरीकेट की कमी बताई जा रही है!
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



