अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल दमोह के द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय को दमोह कलेक्टर के माध्यम से सौंपा ज्ञापन! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल दमोह के द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय को जिला दंडाधिकारी दमोह के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें दमोह में वृहद गौशाला का निर्माण कार्य कराए जाना वाह हाथरस में हुई हमारी दलित बहन के बलात्कार व हत्या के संबंध में मांग की गई की एक स्पेशल कोर्ट का निर्माण करके शीघ्र अति शीघ्र ऐसे विषयों पर त्वरित निर्णय करवाया जाए जिससे कि देश में अपराधियों के बीच यह संदेश पहुंचे की इस तरह का कृत्य करने वाले अपराधी ज्यादा देर नहीं बच सकेंगे ज्ञापन देने में सभी संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही जानकारी गौरक्षा प्रमुख दीपक नेमा द्वारा दी गई

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष कृष्णा तिवारी ने बताया की दमोह में अवैध गौ कशी गौशश की चोरी धर्म पर हैं
कारण गोरा का खुले में घूमना भी कुछ दिन पहले दमोह शहर की कोतवाली में कसाईयों
से जप्त की गई तीन गौ माता की भूख अन्य कारणों से मृत्यु हो गई थी। दमोह शहर की

गरिधि के अंतर्गत ऐसी कोई भी गौ शाला नही है, जो कोतवाली पा प्रशासनिक कार्यवाही के
बाव पकी गई गौ माता को शरण दे सके, और कोतवाली में ज्यादा दिन रखने की भी कोई
यात्वा भी नहीं है, इसके अभाव में गी वंश या तो भूख से या बीमारी से मर जाना है, उक्त
विषय हेतु प्रशासन से विग अनुरोध है कि दमोस शहर में नजूल की कुछ जमीन गौ शाला के
लिए आवटित कि जाए. जिसे हम प्रसाशनिकबजनसहयोग से निर्मित कर समय के लिए
मोयश की सुरक्षा एवं सुंदर गौशाला का निर्माण विना किसी रुकावट के कर सके।
जिस अशा गोवो की सुरक्षा हो सके और भी कशी पर प्रतिबंध लग सके।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



