बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मध्य प्रदेश दमोह। जबलपुर नाका होटल महाराजा पैलेस में दमोह मोबाइल एसोसिएशन का गठन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पद के लिए 5 युवाओं की दावेदारी के चलते चुनाव कराने के हालात निर्मित हो !कराए गए निर्वाचन में रवि राय ने जीत हासिल की। वही सचिव पद पर प्रिंस असाटी सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किए गए। मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ जिला अध्यक्ष तनुज पाराशर ने रवि राय को उनकी जीत पर और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी!
किसान और खेत मजदूर को मिल रही बीमा, पेंशन जैसी सुविधाओं से जिनको परेशानी है, वो आज कृषि सुधारों के विरोध में हैं *पीएम मोदी*।
छोटे किसानों, पशुपालकों, मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड मिलने से जिनकी काली कमाई का रास्ता बंद हो गया है, उनको आज समस्या हो रही है *पीएम मोदी।*
अब आपके घर को कोई नहीं करेगा छीनने की कोशिश’, स्वामित्व योजना को लॉन्च कर
पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत कार्ड वितरण की शुरुआत की , कहा- आज आपके पास एक अधिकार है, एक कानूनी दस्तावेज है कि आपका घर आपका ही है, आपका ही रहेगा।
दो गज की दूरी रहे, हाथ की साफ-सफाई बनी रहे और मास्क लगातार मुंह पर रहे, ये हमें सुनिश्चित करना है। याद रखिए, जबतक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं *पीएम मोदी*।
मध्य प्रदेश के दमोह में अक्टूबर के 11 वे दिन दस पॉजिटिव रिपोर्ट.. शहर का मागंज वार्ड पलंदी चोराहा क्षेत्र बना नया हाट स्पाट.. आज फिर मिले 3 नए मरीज मिले.. इधर 12 योद्धाओं ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की.. अभी 308 रिपोर्ट आना शेष!
भारत में अबतक कोरोना के कुल 70,53,807 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 8,67,496 ऐक्टिव केस हैं जबकि 60,77,977 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 70 लाख के पार हुए,बीते 24 घंटे में कोरोना के 74,833 नए मामले सामने आए और 918 लोगों की मौत हुई।
‘चंद्रबाबू संग मिल सरकार गिराने में लगे सुप्रीम कोर्ट के जज’…आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी के गंभीर आरोप, CJI को लिखा पत्र।
त्रिपुरा BJP में उठे बागी स्वर! 7 MLAs ने खोला ‘PM के भरोसेमंद’ CM को हटाने के लिए मोर्चा, बोले- हम प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे, उन्हें अंधेरे में नहीं रख सकते।
राजस्थान के बाद अब यूपी में पुजारी को बनाया निशाना, जमीन विवाद पर मारी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर।
हाथरस केस* अब ऐक्शन में सीबीआई, दर्ज किया केस, जांच शुरू।
पीएम मोदी राजमाता विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी के अवसर पर सोमवार को उनकी याद में 100 रुपये का सिक्का जारी करेंगे।
जेपी ने भ्रष्टाचार,भाई- भतीजावाद, बेरोज़गारी के खिलाफ कांग्रेस की नींव हिलाने का काम किया *नड्डा*।
बीजेपी ने रविवार को छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओडिशा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
पंजाब में ब्लैक आउट की आशंका, किसान आंदोलन के चलते भारी कोयला संकट।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यकारी सदस्यों और कार्यकारिणी महासम्मेलन का आयोजन हुआ संपन्न!
स्मृति मंधाना, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर संभालेंगी IPL की महिला टीमों की कमान, BCCI ने किया टी20 चैलेंज के शेड्यूल का ऐलान।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space