राजस्थान में हुई पुजारी की निर्मम हत्या के विरोध में.. सर्व ब्राम्हण समाज एवं पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा.. पटेरा में तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन!
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह। सर्व ब्राम्हण समाज एवं पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ द्वारा प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दमोह कलेक्टर को सौंपा गया। जानकारी देते हुए पं.मनोज देवलिया ने कहा कि उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान में हो रही ब्राम्हणों की हत्याएं हो रही है। जो सनातन धर्म का पालन प्रचार प्रसार कर रहे है वे ही सुरक्षित नहीं है। पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ के जिलाध्यक्ष पं.राहुल शास्त्री ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में पुजारी जी कि निमर्म हत्या हुई है वह निन्दनीय है। हम भगवान परशुराम के वंशज है। मानव समाज, सभी राजनैतिक दलों एवं नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे धैर्य की परीक्षा न ले और हमें शास्त्र के साथ साथ शस्त्र का प्रयोग करने के लिये उत्तेजित न किया जाएं। साथ ही मांग की है कि पीड़ित के परिजनों का पक्का मकान दिया जाएं, बच्चियों की शादी का खर्चा एवं परिवार के एक जन को सरकारी नौकरी दी जाएं, आजीविन पेंशन व परिवार की सुरक्षा, स्पेशल टीम का गठन कर मामले को जांच व केन्द्र को रिपोर्ट, 48 घंटों में सारे आरोपियों की गिरफ्तारी 302 के केस व सख्त से सख्य कार्यावाही की मांग की है। ज्ञापन सौंपनें वालों में मोनू पाठक, पं.भागीरथ शास्त्री, बन्टी शुक्ला, अरूण दीक्षित, नीरज दुबे, रीतेश मिश्रा, मनोहर दुबे, देवेन्द्र चैबे, रामावतार, जमना चैबे, संदेश चैबे आदि की उपस्थिति रहीं। दमोह से आयुष सिंह की रिपोर्ट
सर्व ब्राम्हण समाज पटेरा
विषय राजस्थान मैं पुजारी को जिंदा जलाए जाने के विरोध में
श्रीमान प्रधानमंत्री के नाम मध्य प्रदेश दमोह के तहसील ग्राम पटेरा से ज्ञापन सौंपा गया
पटेरा की पंडित और रोहित कर्मकांडी ब्राह्मण
उक्त विषयान्तर्गत रोष प्रकट करते हुए अनेक संगठन मिलकर आपको यह बताना चाहता है कि
यूपीए महाराष्ट राजस्थान सहित पूरे देश में जिस प्रकार ब्राहमणों को टारगेट कर उनकी हत्याएं की
जा रही हैं।अपराधी बेलगाम और कानून व्यवस्था असफल दिखाई दे रही है।
सपटोरा राजस्थान के बुकना गांव में जिस तरह एक गरीब ब्राहमण पुजारी को घेरकर जिंदा जला
दिया जाता है उससे स्पस्ट होता है कि देश में किस तरह से अपराधियों के हौसले बुलंद है।इस हत्या
के खिलाफ देशभर में अनेक संगठनो में भारी आक्रोश है।
हम सब आपसे मांग करते है कि
1. सभी नाम जद आरोपियो को तुरंन्त गिरफतार किया जाये ।
2. बच्चियो कि शादी का खर्चा एवं एक को सरकारी नौकरी दी जाये।
3. आरोपियो को फॉसी की सजा दी जाये।
4. पीडित परिवार को पक्का मकान दिया जाये ।
पटेरा से सोनू सेन की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space