दमोह कृषि उपज फल एवं सब्जी मंडी रविवार को बंद होने के कारण सब्जी और फल हुए महंगे! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह कृषि उपज फल एवं सब्जी मंडी रविवार को बंद होने के कारण सब्जी और फल हुए महंगे!दमोह की सब्जी मंडी इंदिरा कांड के कर्फ्यू में भी कभी बंद नहीं रही अब क्या वजह है की सरकार द्वारा अनलॉक 5 मैं सिनेमाघर और जिम और चुनावी रैली की अनुमति है उसके बावजूद भी किसके आदेश से रविवार को हो रही है

सब्जी मंडी बंद यही वजह है की सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं व्यापारियों के दबाव में किसानों को किया जा रहा परेशान रविवार को फल सब्जी मंडी बंद कर सब्जियों की कालाबाजारी बढ़ने के कारण आज प्याज और आलू या अन्य सब्जियां के दाम आसमान छू रहे है जिला प्रशासन इस ओर नहीं दे रहा ध्यान लोगों का सरकार पर बढ़ रहा है रोस सरकार को बदनाम करने का विपक्ष को मिल रहा भरपूर मौका जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अगर सब्जी और फल मंडी रविवार को बंद के आदेश हैं तो? यह आदेश मात्र कालाबाजारी बढ़ा रहे हैं क्योंकि सब्जी मंडी एक दिन बंद रखने के कारण किसान की आदि सब्जी सड़ जाती है तो वह किसान चाहता है कि उसे अपना पूरा लाभ मिले सब्जी एक दिन में खराब हो जाने वाली वस्तु है जिसका प्रतिदिन इस्तेमाल होता है अगर प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी रविवार को बंद की जाएगी तो सब्जियों के दाम आसमान छू लेंगे जिससे विपक्ष को मुद्दा मिलेगा और बेवजह जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी व्यापारियों को कालाबाजारी करने का मौका मिलेगा इसका जिम्मेदार आप बताएं किसको मानते हैं जब प्रशासन जानता है कि सब्जी और फल अगर समय पर ना विके तो वह खराब हो जाते हैं तो एक दिन के लिए सब्जी मंडी बंद कर प्रशासन किसे लाभ देने का प्रयास कर रहा है विपक्ष को या कालाबाजारी करने वालों को
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



