महिला समूहों को सुदृढ़ बनानें बैठक सम्पन महिलाओ को मिला घर बैठे रोजगार! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

महिला समूहों को सुदृढ़ बनानें बैठक सम्पन
महिलाओ को मिला घर बैठे रोजगार
जबेरा- म.प्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने विकासखंड अंतर्गत ग्राम बनिया एवं पटीमानगढ़ में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक आशीष हजारी द्वारा ग्राम बनिया एवं पटीमानगढ़ में गठित स्व सहायता समूहो के लिए बैंक लिंकेज हेतु समूहों की बैठक

आयोजित की। बैठक में आजीविका मिशन की गतिविधि एवं वित्त के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।साथ ही बैंक लिंकेज के डाक्यूमेंट्स में हस्ताक्षर कराए गए। स्व सहायता समूह बैंक ब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ग्राम प्रभारी सतेंद्र सिंह की मदद से बैंक ऋण लेकर अपने परिवार की आजीविका गतिविधि को समृद्ध बना रही हैं ।

बैठक में राम जानकी स्व सहायता समूह ,जय सेवा स्व सहायता, समूह ,बड़े देव स्व सहायता समूह ब नर्मदा स्व सहायता समूह के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित सहित आजीविका मिशन ब बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे। मयंक जैन कीी रिपोर्ट
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



