हिंदू संगठनों की 6 सूत्रीय मांगे पूरी ना होने पर बुलाया था दमोह बंद जो पूरी तरह सफल नजर आया| डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिंदू संगठनों की 6 सूत्रीय मांगे पूरी ना होने पर बुलाया था दमोह बंद जो पूरी तरह सफल नजर आया|
हिंदू संगठनों द्वारा दमोह बंद बुलाया गया जो महाबंध देखने को मिला इससे पहले भी कई बार दमोह बंद का आह्वान किया गया लेकिन इस बार महा बंद देखने को मिला इस महा बंद का आवाहन 20 से अधिक संगठनों द्वारा बुलाया गया था यही वजह थी कि महाबंध पूरी तरह सफल रहा|
दमोह नगर में 20 से भी अधिक संगठनों के द्वारा महाबंध बुलाया गया था। जिसके बाद व्यापारिक संघों के द्वारा समर्थन दिया गया , जिससे आज का महाबंद सफल रहा। इस बंद का विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, व्यापारी महासंघ ,युवा व्यापारी संघ ने समर्थन किया था ।सुबह से ही युवाओं की टोलियां बंद कराने के लिए सक्रिय नजर आई, काफी तादाद में युवा व्यापारी संघ के लोग दमोह नगर के घंटाघर पर नजर आए ,जमकर नारेबाजी हुई युवाओं के द्वारा मुर्शिद बाबा मैदान पर धरना देने के लिए जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने पुराने थाने पर ही युवाओं को रोक लिया ।बाद में सभी ने घंटाघर पर धरना प्रदर्शन कर अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा को ज्ञापन
सौंपा ।प्रशासन की ओर से मामले के संबंध में 20 दिन का समय दिया गया ।20 दिन में कार्यवाही होगी। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ ।ज्ञापन में प्रमुख मांगे नगर से अतिक्रमण हटाये जाए ,हत्याकांड के शेष आरोपी पकड़े जाए ,साथ ही अवैध रूप से हो रहे गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया जाए आदि मांगे सम्मिलित है। पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आया शांतिपूर्ण तरीके से दमोह बंद रहा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space