कांग्रेस द्वारा किए गए घोषित ऐलान के बावजूद भी पुलिस की विफलता के कारण जूतों की माला लेकर राहुल सिंह के इतने करीब पहुंचे सके कांग्रेसी|
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कांग्रेस द्वारा किए गए घोषित ऐलान के बावजूद भी पुलिस की विफलता के कारण जूतों की माला लेकर राहुल सिंह के इतने करीब पहुंचे सके कांग्रेसी|
कैबिनेट मंत्री बने राहुल सिंह लोधी के पहले दमोह आगमन पर सागर नाका से लेकर जिले में बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए खड़े नजर आए| कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राहुल सिंह को कांग्रेस द्वारा पहले ही चेतावनी दी गई थी कि जब भी राहुल सिंह दमोह आएंगे उनका मुंह काला करेंगे और जूतों की माला पहनाएगे इसके चलते पुलिस भी अलर्ट दिखाई दे रही थी लेकिन पुलिस बस स्टैंड पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों को पुलिस द्वारा किए गए गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अलर्ट पर ध्यान नहीं दिया और पुलिस इंस्पेक्टर अपनी ड्यूटी करने लगे इसी बीच जब राहुल सिंह राय चौराहे पर पहुंचे तभी दो युवक जूतों की माला लेकर राहुल सिंह की ओर बढे और वह लोग राहुल सिंह के मात्र दो हाथ दूर तक पहुंच गए अगर कार्यकर्ता उन लोगों को नहीं पकड़ते तो वह जूतों की माला राहुल सिंह को डालने में कामयाब हो जाते पुलिस को चाहिए था कि जब कांग्रेस द्वारा पहले से घोषणा की गई थी कि जब भी राहुल सिंह दमोह आएगे उनके ऊपर कोई भी अनहोनी घटना की जा सकती है तो पुलिस चंद कांग्रेसियों को पकड़ कर निश्चिंत क्यों हो गई|
अब शहर में एक जन चर्चा का विषय भी बना हुआ है कि यह दो व्यक्ति जो बाहर के बताए जा रहे हैं जिनका दमोह की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है क्या यह व्यक्ति किसी के कहने या प्रलोभन पर राहुल सिंह को अपमानित करने के लिए दमोह आए थे अगर यह बात सच है तो पुलिस को इसका भी खुलासा करना चाहिए ताकि इन अफवाहों पर भी विराम लग सके
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space