आज दमोह पुलिस ने राहुल सिंह पर स्याही और चप्पल की माला उछालने वाले तीसरे आरोपी को पकड़ कर चप्पल और स्याही फेंकने की वजह का किया खुलासा|
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

आज दमोह पुलिस ने राहुल सिंह पर स्याही और चप्पल की माला उछालने वाले तीसरे आरोपी को पकड़ कर चप्पल और स्याही फेंकने की वजह का किया खुलासा| पहले पकड़े गए दो व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पूछताछ में कोई वजह नहीं बताई गई कि तुमने मंत्री जी का अपमान क्यों करना चाहा| जबकि यह दोनों व्यक्ति दमोह के नहीं हैं इनको दमोह की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है फिर इन लोगों ने मंत्री का अपमान क्यों किया इन दोनों की क्या वजह थी जो आज तक सामने नहीं आई आज तीसरे व्यक्ति को पकड़ा गया जिसकी वजह आज सिटी कोतवाली द्वारा बताया गया की गीतेश अठया को टोल प्लाजा से निकाल दिया था उसकी वजह से वह मंत्री जी से खटास रखता था|

कोतवाली टीआई एचआर पांडे का कहना है की गीतेश अठ्या पूर्व में टोल पर काम करता था जैसे नौकरी से निकलवा दिया गया था इसी वजह से वह राहुल सिंह के प्रति मन में खटास रखे हुए था। उसके एक अन्य आरोपी दृगपाल सिंह से संपर्क में होने तथा उसके खिलाफ भी उन्हीं धाराओं में प्रकरण दर्ज होने की जानकारी दी गई है लेकिन पहले दो आरोपियों ने इस वारदात को क्यो अंजाम दिया इसको लेकर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कोतवाली टीआई बचते रहे है।

कोतवाली टीआई एचआर पांडे का कहना है की गीतेश अठ्या पूर्व में टोल पर काम करता था जैसे नौकरी से निकलवा दिया गया था इसी वजह से वह राहुल सिंह के प्रति मन में खटास रखे हुए था। उसके एक अन्य आरोपी दृगपाल सिंह से संपर्क में होने तथा उसके खिलाफ भी उन्हीं धाराओं में प्रकरण दर्ज होने की जानकारी दी गई है लेकिन पहले दो आरोपियों ने इस वारदात को क्यो अंजाम दिया इसको लेकर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कोतवाली टीआई बचते रहे है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



