सिग्रामपुर 15 लाख की लागत से हुआ रानीदुर्गावती पार्क का सौंदर्यकरण, विधायक ने किया लोकार्पण! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सिग्रामपुर 15 लाख की लागत से हुआ रानीदुर्गावती पार्क का सौंदर्यकरण,
विधायक ने किया लोकार्पण!
सिग्रामपुर -वीरांगना रानीदुर्गावती पार्क का सौंदर्यकरण 15 लाख की लागत से होने के वाद महामहिम के आगमन के एक दिन पहले जबेरा विधायक धर्मेंद सिंह शुक्रवार की सुबह लोकार्पण किया गया है ज्ञात हो कि रानीदुर्गावती की पहली राजधानी सिंगौरगढ़ की धार्मिक ऐतिहासिक पर्यटन विरासत को संवारने के लिए 7 मार्च को महामहिम
राष्ट्पति के आगमन होने पर जहाँ राष्टीय पटल वीरांगना रानी दुर्गावती शौर्य गाथा उनकी विरासत की कायाकल्प होने का सिलसिला शुरू हो गया इसी चरण में रानी दुर्गवाती पार्क का 15 लाख की लागत से हुआ सौदर्यीकरण का लोकार्पण जबेरा विधायक के द्वारा किया गया है इस अवसर पर जबेरा विधायक नर कहा यह गौरव का विषय है की वीरांगना रानीदुर्गावती पार्क का लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला है और हमारी इतिहासिक विरासत को सहेजने का कार्य निरन्तर चल रहा है!
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, जुगल किशोर शर्मा ,मनदीप यादव, रामस्वरूप राय मुलायम चंद जैन, सरपंच राजू राय ,अजय राय ,गोविन्द राय खड़क सिंह ठाकुर ,सहारा ठाकुर मनोज राय ,अनुज बाजपेयी, सुरेन्द जैन,सत्यपाल सिंह लोधी! आदि लोगों की उपस्थिति रही।
(सिंग्रामपुर से निवेश जैन कि रिपोर्ट)
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space