बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
असम में बोले नड्डा, ये गारंटी है *क्या* कि कांग्रेस आएगी तो घोटाला ही करेगी।
बंगाल को पाताल तक ले गई ममता सरकार- बोले शाह; जख्मी CM का पलटवार- जब तक है सांस, BJP से लड़ूंगी।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के किसानों के लिए खबर कल दिनांक 16 मार्च मंगलवार को बैंकों की हड़ताल होने के कारण कृषि उपज मंडी दमोह का डाक नीलामी कार बंद रहेगा कृपया किसान अपना अनाज लेकर मंडी ना पहुंचे
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बोले, लेटलतीफी करने वाले अफसरों को हम थमा देते हैं नारियल।
नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ जो कुछ हुआ इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देंखें: *नितिन गडकरी।*
मैंने पत्रकार से कहा PM को समझाएं’-किसान आंदोलन पर गवर्नर सत्यपाल।
दमोह के रेत व्यापारी पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय अपने अपने हाईवा और ट्रैक्टर ट्राली लेकर दमोह के रेत ठेकेदार मूसा कंपनी के विरोध में दिया ज्ञापन!
जब नोटा को मिले सबसे ज्यादा वोट तो फिर से चुनाव कराना चाहिए? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से पूछा।
भारत में कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 26,291 नए मामले सामने आए हैं और 118 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 17,455 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।
भारत में अबतक कोरोना के 1,13,85,339 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 2,19,262 ऐक्टिव केस हैं। 1,10,07,352 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,58,725 लोगों ने अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं।
मुकेश अंबानी केस में सचिन वझे की गिरफ्तारी और कोरोना के बढ़ते संकट के बीच राज्य के हालात को लेकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने CM उद्धव ठाकरे के साथ अहम बैठक की।
महाराष्ट्र* यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और ‘रेट्रोग्रेड बैंकिंग रिफॉर्म्स’ के खिलाफ आज और कल दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल बुलाई है।
महाराष्ट्र* कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में आज से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।
कोरोना महामारी से बचाव के लिये भारत सरकार एवं म.प्र.
शासन ने संजीवनी अस्पताल मोरगंज गल्ला मंडी दमोह मे
सशुल्क 250 रूपये में 60 वर्ष से ऊपर वाले नागरिकों को
आधारकार्ड एवं मोबाइल नं. दिखाने पर एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष
तक के नागरिक जो हार्ट ब्लड प्रेशर एवं शुगर व गंभीर
बीमारी से पीड़ित है उनको डाक्टर्स का सर्टिफिकेट व आधार
कार्ड लाने पर कोरोना से सुरक्षा हेतु टीकाकरण का कार्य हेतु
व्यवस्था की है। महामारी से बचने और दूसरों को बचाने के
लिए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह म.प्र. की
ओर से उपलब्ध सुविधा का लाभ उठायें। और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं
संपर्क नं.
9713510136,07812–225110,2288
30,228831,228832
संजीवनी अस्पताल
मोरगंगल्ला मंडी दमोह
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने असम में कहा- राहुल गांधी, गांधी जी के रास्ते पर नहीं चल रहे हैं, जिन्ना के रास्ते पर चल रहे हैं। जिन्ना का रास्ता न तो असम की जनता स्वीकार करेगी और हिन्दुस्तान की जनता स्वीकार करेगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space