बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

अप्रैल के 07 वे दिन आज आए कोरोना 30 मरीज सामने आये हैं, इनमें 13 फीमेल एवं 17 मेल मरीज हैं, इनमें पुलिस लाईन दमोह से 02, इम्लाई से 01, उमरी से 02, मागंज वार्ड 02 दमोह से 01, कछियाना मुहल्ला दमोह से 01, कर्राघाट दमोह से 01, सिंधी कैम्प दमोह से 01, खेरवारा से 01, सागर नाका दमोह से 01, लाडनबाग दमोह से 01, आसाटी वार्ड दमोह से 01, सिविल वार्ड 08 दमोह से 01, हिण्डोरिया से 01, चंडी वार्ड हटा से 01, मडियादो हटा से 02, कुआखेड़ा हटा से 01, बगा हटा से 01, कुवरपुर हटा से 01, शास्त्री वार्ड हटा से 01, मानपुरा हटा से 01, वार्ड नं 09 हिण्डोरिया से 01, जिलहेरी जबेरा से 01, सिविल वार्ड दमोह से 01, समन्ना से 01, दमोह से 01, वार्ड नं 04 हिण्डोरिया से 02 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

कोरोना की दूसरी लहर में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, देश में पहली बार एक दिन में आए 1.15 लाख से ज्यादा नए केस*।
महाराष्ट्र में बचा है सिर्फ तीन दिन का स्टॉक, राजेश टोपे ने केंद्र से मांगी Corona वैक्सीन की 40 लाख डोज।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया, महाराष्ट्र में हुयी नए कोरोना स्ट्रेन की एंट्री, इसी वजह से तेज़ी से फैल रहा कोरोना।
दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू।
18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को लगे कोरोना की वैक्सीन, अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील।
विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे फरार वारंटियों की तलाश अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में ,नगर निरीक्षक श्रीमान H R पांडेय द्वारा गठित विशेष टीम ने रीवा एवं सिंगरौली जिले से कई वर्षों से फरार चल तीन स्थाई वारंट विकास पिता sk दुबेदी बरगुआ सिंगरौली ,अर्जुन पिता रामबालक तिवारी रुपौली जिला रीवा, ओर देवेन्द्र पिता तरुण वर्मा जयंत सिंगरौली को अनेक धाराओं में जारी हुए स्थाई वारंट में रीवा एवं सिंगरौली जिले से गिरफ्तार किया गया जिन्हें आज दिनांक को न्यायलय पेश किया
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई
टीम सदस्य -: प्रधान आरक्षक 636 संतोष तिवारी , आरक्षक 62 कुलदीप सोनी , आरक्षक 133 रूपेश यादव सभी थाना कोतवाली दमोह

शहर-शहर कोरोना की लहर* बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन पर संग्राम, नाइट कर्फ्यू- मास्क पर सख्ती बढी़।
कांग्रेस ने सरकार पर टीकाकरण की तैयारी सहीं नहीं करने का आरोप लगाया, सर्वदलीय बैठक की मांग की।

फैसला* छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश नहीं आ पाएगी कोई भी बस, 15 अप्रैल तक लगाई गई पाबंदी।
भोपाल, सात अप्रैल मध्यप्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार को छत्तीसगढ़ के साथ बस संचालन को 15 अप्रैल तक के लिये स्थगित कर दिया है। मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए छत्तीसगढ़ से लोगों के आवागमन पर रोक लगाएगी। परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच यात्री बसों की आवाजाही 7 से 15 अप्रैल तक स्थगित रहेगी।
हंगामा* हावड़ा में शाहनवाज हुसैन की रैली में पत्थरबाजी, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप।
बंगाल चुनाव* ममता बनर्जी ने लगाया आरोप, अमित शाह के इशारे पर मतदाताओं को परेशान करते हैं CRPF के जवान।
Isबंगाल* चुनावी जनसभा में बोले सीएम योगी-राम से टकराने का जिसने भी दुस्साहस किया है उसकी दुर्गति हुई है।
मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, विधानसभा सदस्यता रद्द कराएगी यूपी सरकार।
जम्मू-कश्मीर* फारूक अब्दुल्ला फिर आए कोरोना पॉजिटिव, श्रीनगर के अस्पताल में चल रहा इलाज।
RBI Monetary Policy अर्थव्यवस्था* केंद्रीय बैंक का अनुमान, वित्त वर्ष 2021-22 में 10.5 फीसदी रह सकती है जीडीपी की वृद्धि दर।
RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 3 दिवसीय बैठक आज खत्म हो गई। RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे भोले नाथ के दर्शन करने भोलेनाथ से पहले विष्णु के सामने जोड़े हाथ!
दमोह में होने वाले उपचुनाव में दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी ओर से पूरा दमखम लगा रही हैं आज दमोह के बांदकपुर मैं पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जब बांदकपुर पहुंचकर भोलेनाथ के दर्शनों के लिए जा रहे थे तो तभी मध्य प्रदेश के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी बांदकपुर में भोलेनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे तभी रास्ते में भोलेनाथ के दर्शन को जा रहे कमलनाथ ने विष्णु दत्त जी के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया तो वही विष्णु दत्त ने भी कमल नाथ को हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए !राजनीति में होने वाले मतभेद को भूलाकर सभी को एक मिसाल पेश की राजनीति में मतभेद होना चाहिए लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए दोनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों की भेंट को लोगों ने काफी सराह !
फोर्ब्स की अमीरों की सूची में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी, दूसरे नंबर पर अडानी का नाम।
कोरोना की दहशत* दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले तो लोगों में दहशत, शुरू हुआ पलायन।
बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 460 अंको की छलांग लगाई।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



