भूपेंद्र सिंह ने अस्पताल का किया 2 दिन में दो बार दौरा रेमडी इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी की किल्लत को किया दूर! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

भूपेंद्र सिंह ने अस्पताल का किया 2 दिन में दो बार दौरा इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी की किल्लत को किया दूर!
दमोह जिले के कोरोना संक्रमण और कोविड 19 नियंत्रण प्रभारी भूपेंद्र सिंह द्वारा लगातार दमोह हॉस्पिटल का दौरा किया जा रहा है 2 दिन में आज दूसरी बार भूपेंद्र सिंह द्वारा दमोह अस्पताल का दौरा किया गया और अस्पताल की! समीक्षा कर अस्पताल में कोविड 19-से लड़ने के इंतजामों पर दमोह अस्पताल के डॉक्टरों से चर्चा कर दमोह में काफी शिकायतें मिल रही थी की ऑक्सीजन और रेमडी सिवर इंजेक्शन की काफी कमी बताई गई थी जो कि मैंने रेमडी सिवर इंजेक्शन कल ही अस्पताल को मुहैया करा दिए थे और ऑक्सीजन की भी कमी बताई गई थी उसे तत्काल ही दूर करते हुए जबलपुर से ऑक्सीजन की सप्लाई चालू कराई गई रेमडी सिवर इंजेक्शन की डोज भी मंगवाई गई और साथ ही 200 बेड की अतिरिक्त

व्यवस्था और होम आइसोलेशन की व्यवस्थाएं भी बढ़ाई गई दमोह की स्थिति को दूसरे जिलों के अपेक्षा बेहतर बताया भूपेंद्र सिंह ने और साथ ही दमोह की स्थिति ना बिगड़े इसके लिए निरंतर डॉक्टरों के संपर्क में बने हुए हैं किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी दमोह जिले में भूपेंद्र सिंह ने अपने अस्पताल दौरे के दौरान बताया
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



