स्पाइसी रेस्टोरेंट में लॉकडाउन से अभी तक बिक चुकी करोड़ों की शराब! और लाखों की शराब जप्त!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

स्पाइसी रेस्टोरेंट में लॉकडाउन से अभी तक बिक चुकी करोड़ों की शराब! और लाखों की शराब जप्त!
दमोह जिले में यूं तो लॉकडाउन के पहले दिन से ही अवैध शराब बिकने की खबरें आए दिन आ रही थी लेकिन दमोह पुलिस द्वारा लाल व सफेद और कच्ची शराब ही केवल पकड़ी जा रही थी दमोह एस पी और टीआई के तबादले के बाद डेंजर भारत वेब न्यूज़ के द्वारा दमोह जिले में बिक रही अवैध शराब की तस्करी में लिप्त बड़े मगरमच्छों के बारे में लगातार प्रशासन को अवगत कराया गया!

कुछ दिन पहले ही हमारे समाचार के माध्यम से हुकुम पटेल और दमोह जिले के पोश एरिया में बिक रही अवैध शराब इसमें राय चौराहा जबलपुर नाका सागर नाका सिंधी कैंप एरिया में बिक रही अवैध शराब की जानकारी जो कि हमें सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई थी और एक व्यक्ति का वीडियो भी वायरल हुआ था जो बता रहा था कि हुकुम पटेल के यहां से शराब लाकर बेचते हैं

दमोह जिले में पकड़ रही अवैध शराब में लिप्त शराब माफिया केवल लाल सफेद और कच्ची शराब के क्यों है?????

जो पुलिस पर प्रश्नवाचक ? खड़े करते हुए पुलिस को सभी जानकारी दी गई थी आज दमोह पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार के दिशा निर्देश अनुसार जबलपुर नाका क्षेत्र मैं बिक रही अवैध शराब स्पाइसी रेस्टोरेंट में छापामार कार्यवाही कर लाखों रुपए की शराब जप्त की गई जबकि लॉकडाउन के पहले दिन से अभी तक करोड़ों की शराब इसी रेस्टोरेंट से बेचने की खबरें आती रही हैं

दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी द्वारा बताया गया कि स्पाइसी रेस्टोरेंट में लाखों रुपए की शराब पकड़ी गई है इस कार्रवाई में दमोह टीआई सत्येंद्र सिंह राजपूत व देहात थाना टीआई की मौजूदगी में हुई कार्यवाही मैं 4 लोग भी पकड़े गए हैं रेस्टोरेंट मालिक पर भी कार्यवाही की जाएगी स्पाइसी रेस्टोरेंट पवन बिधौलिया का बताया जा रहा है! पुलिस की इस कार्रवाई से जहां लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है वही लोग यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि अब जो पुलिस प्रशासन मैं आए नए अधिकारी हैं इनसे न्याय और निष्पक्षता की उम्मीद बढ़ी है इनके द्वारा आज तक कोई भी मुंह देखा व्यवहार नहीं किया गया चाहे अपराधी कितने ही रसूखदार हो सभी पर दमोह एसपी डी आर तेनीवार की कार्यवाही निष्पक्ष रुप से की जा रही है
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



