हथियारों से लैस नकाबपोश की दहशत में दमोह देहात क्षेत्र। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हथियारों से लैस नकाबपोश की दहशत में दमोह देहात क्षेत्र।
दमोह देहात थाना क्षेत्र में 2 दिन में नकाबपोशओ द्वारा दो घटनाओं को अंजाम दिया गया जहां बीते 1 दिन पहले दमोह देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लाडनबाग क्षेत्र में श्री राम कुंज कॉलोनी में हथियारबंद नकाबपोश घुस गए और जमकर लूटपाट की।गनीमत रही कि उस वक्त कोई उनसे मुकाबला या सामना करने को नहीं आया नहीं तो जो बीती रात मानपुरा में हुआ वह घटना श्री राम कुंज कॉलोनी में भी हो सकती थी जी हां आपको बता दें कि कल रात फिर से नकाबपोश की दहशत देखने को मिली।
दमोह देहात थाना अंतर्गत आने वाले मानपुरा गांव में पटेल परिवार को लूटने के उद्देश्य से बिजली डीपी से काट दी गई और जब हरेराम पटेल डीपी की ओर लाइट चेक करने गए उसी वक्त अपनी साजिश को अंजाम देने के उद्देश्य से हरेराम के घर में नकाबपोश घुस गया अंधेरे में जब नकाबपोश को देखते ही हरेराम की पत्नी चिल्लाई तो उन पर चाकू से हमला कर दिया उसी बीच हरेराम भी अपनी पत्नी की आवाज सुन कर पहुंचा तो उसके साथ भी चाकूबाजी की और दोनों में जमकर हाथापाई हुई उसी दौरान नकाबपोश के हाथों से हथियार गिर गए और वह भाग खड़ा हुआ।
नकाबपोश द्वारा छोड़कर भाग गए हथियार एक देसी तमंचा और चाकू को पुलिस ने जप्त कर केस विवेचना में लिया गया है और नकाबपोश की तलाश की जा रही है अब देखना होगा कि पुलिस दमोह देहात थाना क्षेत्र में नकाबपोश की दहशत कब तक खत्म कर पाती है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space