दमोह जिला में पुलिस प्रशासन का खौफ अपराधियों से दूर होता जा रहा है यही वजह है कि कल 2 थानों में हुई f.i.r. के बावजूद भी असामाजिक तत्व द्वारा आज फिर एक बस में तोड़फोड़ की गई।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिला में पुलिस प्रशासन का खौफ अपराधियों से दूर होता जा रहा है यही वजह है कि कल 2 थानों में हुई f.i.r. के बावजूद भी असामाजिक तत्व द्वारा आज फिर एक बस में तोड़फोड़ की गई।
*दिन दहाड़े दे रहे अपराधों को अंजाम*
वर्चस्व के लिए यात्रियों से भरी बसों में तोड़फोड़।
कानून व्यवस्था बनाए रखने में सबसे बड़ा रोल पुलिस का होता है जिसमें पुलिस की दहशत ही सबसे बड़ी वजह होती है अपराधियों के अंदर पुलिस की दहशत के कारण अपराध नहीं होता लेकिन क्या करें जिले में अपराधियों में से पुलिस की दहशत खत्म होती जा रही है यही वजह है कि खुलेआम और दिनदहाड़े अपराधी अपराध करने से नहीं चूक रहे अपराधी जहां एक ओर दिनदहाड़े लाखों की लूट कर लेते हैं तो वही बीच शहर में जनता से भरी बस में तोड़फोड़ कर देते हैं । पाठक वस पर समन्ना के पास फिर हुई तोड़फोड़ गाड़ी नंबर Mp09 fa 5333
शायद यही वजह है कि बदमाश आज दिनदहाड़े बसों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं और इनके हौसले इतने बुलंद है की कल इनके विरुद्ध दो थानों में f.i.r. होने के बावजूद भी आज फिर करैया फाटक के करीब पाठक बस पर दोबारा से एक और बस पर तोड़फोड़ कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं ।
अगर पुलिस ने जल्द ही इन असामाजिक तत्वों पर अंकुश नहीं लगाया तो वह दिन दूर नहीं जब दमोह जिला दस्यु क्षेत्र बन जाएगा जैसा की चंबल में होता था वैसा ही शहरों में होने लगेगा।
दमोह में आजकल पुलिस प्रशासन का अपराधियों में डर खत्म हो गया है और अपराधी दिनदहाड़े खुलेआम अपराध करने से हिचक नहीं रहे हैं।
चाकूवाजी की घटनाएं तो आम हो ही चुकी थीं इसी वीच विगत दिवस शुक्रवार को वीच तीन गुल्ली जैसे व्यस्त और पुलिस ड्यूटी वाले चौराहे पर किसान के पैसे छीनकर अपराधी भाग गये और पुलिस जवान और पुलिस की तीसरी आंख देखती रह गयी। दो दिन गुजर जाने के वावजूद लूटकर्ताओं का कोई अता पता नहीं है।
इसी वीच अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि विगत दिवस शनिवार को सवारियों से भरी बसों में वर्चस्व सावित करने दिनदहाड़े तोड़फोड़ की गयी और इस दौरान बच्चों, महिलाओं और वुजुर्ग सवारियों को चोट लगजाने तक की परवाह आरोपियों द्वारा नहीं की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत एक दो नहीं तीन बसों में तोड़फोड करने का मामला सामने आया है। शनिवार को शिव शक्ति पाठक बस क्रमांक एमपी 09 एफए 4493, एमपी 41 टी 0265, एमपी 34 टी 0181 जोकि दमोह से कुण्डलपुर के लिए जा रही थीं तभी दमोह वस स्टैण्ड, और वांदकपुर के बीच रास्ते में, यात्रियों को बैठालने को लेकर हुई बहस चालकों में विवाद के वाद आरोपियों द्वारा शिव शक्ति पाठक की तीन बसें जोकि यात्रियों से भरी हुई थीं ।बस में पहले टक्कर मारी गई उसके बाद बस में तोडफोड की गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचीं। जहां से अज्ञात आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
*घटना के विषय में पाठक वस संचालक धर्मेन्द्र पाठक निवासी देवडोंगरा का कहना है कि सवारी बैठालने और अपना वर्चस्व वताने के लिए अकवर, फैजान, माजिद, विट्टू आदिवासी, संदीप ड्राइवर और अन्य लोगों द्वारा तीन वसों में तोड़फोड़ की गयी है। पुलिस द्वारा एफआईआर तो दर्ज की जा रही है पर कुछ आरोपियों को वचाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि किसी भी अपराधी को छोडा नहीं जायेगा वहीं दमोह जिले में खुलेआम हो रही इस तरह की घटनाएं दमोह पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रही हैं। अव देखना होगा पुलिस इन गंभीर किस्म के अपराधों पर किस तरह अंकुश लगाती है या नजर ए इनायत यहां भी जारी रहेगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space