दमोह जिला अस्पताल में क्या चल रहा है जाने पूरी रिपोर्ट।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिला अस्पताल में क्या चल रहा है जाने पूरी रिपोर्ट।
जिला अस्पताल में क्या चल रहा है जानने पहुंची सीएमएचओ।
दमोह जिला अस्पताल में यूं तो आए दिन अव्यवस्थाओं की खबरें पेपरों के माध्यम से आती रहती हैं यही वजह थी कि आज दमोह सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी अचानक ही पूरे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची और अस्पताल में हो रही कई अनियमितताए देखने के बाद दिशानिर्देश देती देखी गई ओपीडी में कोरोनावायरस के समय से बंद पड़ी मरीजों के एग्जीबिशन के लिए लिटा कर जांच करने की व्यवस्था कोविड-19 के वक्त से बंद थी जो कि उन्होंने दिशा निर्देश दिए कि अब ओपीडी में मरीज को चेक करने के लिए लेटने की व्यवस्था चालू कराएं और मरीजों को मिलने वाली दवा
खिड़की पर एक ही व्यक्ति दवा देते दिखाई दिया और महिलाओं के काउंटर से भी पुरुषों को दवाई दी जा रही थी जिस पर महिलाओं ने आपत्ति दर्ज कराई और दबा देने वाले कर्मचारी के रवैया के बारे में भी सवाल खड़े किए। 108 एंबुलेंस जब जिला अस्पताल में मोड़ने के लिए पहुंची तो सीएमएचओ की गाड़ी ओपीडी के सामने खड़ी थी तो ड्राइवर कहता नजर आया गाड़ी हटाए लेकिन भला उसे क्या पता था कि यह गाड़ी सीएमएचओ की है सीएमएचओ ने तुरंत ही 108 के ड्राइवर को फटकार लगाई की ओ पी डी के यहां से गाड़ी ना लाई जाए 108 के लिए पीछे से व्यवस्था है वहां से ले जाया करें तब 108 का ड्राइवर गाड़ी मोड़ कर दूसरी तरफ ले गया सीएमएचओ संगीता त्रिवेदी की अस्पताल में आज जांच के जरिए कई अनियमितताओं पर ध्यान दिया गया। अब देखना होगा कि अस्पताल के स्टाफ पर सीएमएचओ के सख्त रवैया के बाद कब तक जिला अस्पताल में हो रही अनियमितताओं पर ध्यान दिया जाता है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space