6 जनवरी 2022 से फरार आरोपी जिस पर था तीन हजार का इनाम घोषित। नवाब खान गिरफ्तार दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
6 जनवरी 2022 से फरार आरोपी जिस पर था तीन हजार का इनाम घोषित। नवाब खान गिरफ्तार दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक दमोह एवं थाना प्रभारी कोतवाली सत्येंद्र सिंह राजपूत के निर्देशों को गंभीरता से लिया गया । दिनांक 06.01.22 को आरोपी साजिद उर्फ नबाव अपने वाहन सफारी एमपी 34 सीए 5500 से 350 पाव देशी शराब शिवहरे बाडे के पास बजरिया वार्ड में पुलिस को देखकर शराब फेंक कर अपने वाहन सफारी से भाग गया था। मोके से 350 पाव देशी शराब जब्त की गई थी जिस पर थाना कोतवाली में अप 0 क्र 0 24/22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट 132 ( 1 ) / 177 एमव्ही एक्ट का अपराध आरोपी नबाव उर्फ साजिद के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी पर 3000 रूपये की ईनाम की घोषणा की गई थी । आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था । आरोपी साजिद उर्फ नबाव पिता शेख हमीद खान निवासी गढ़ीं मुहल्ला दमोह को दिनांक 11.07.22 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपी का नाम आरोपी साजिद उर्फ नबाव पिता शेख हमीद खान उम्र 38 साल निवासी बजरिया वार्ड नं 1 , गढी मुहल्ला दमोह सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम- थाना प्रभारी कोतवाली सत्येन्द्र सिंह राजपूत , उपनिरी संतोष सिंह , आर 0 794 देशराज , आर 0 228 नरेंद्र , चालक आर 006 आकाश , सै 0 64 राकेश दुबे का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे दमोह एसपी द्वारा पुरूष्कृत किया जायेगा ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space