नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती है छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने एवं जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत। – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
« Nov    
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती है छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने एवं जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

गोपनीय भंग हुई, संबंधितो के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई-कलेक्टर चैतन्य

कलेक्टर और एस.पी. पहुँचे सेलवाड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

घटना की दी पूर्ण जानकारी

कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया आज हाईस्कूल का फिजिक्स का पेपर था। आज भोपाल से मैसेज मिला था कि प्रात: 8:47 बजे फिजिक्स के पेपर के चौथे पेज का इमेज प्राप्त हुआ है जो कि प्रात: 8:47 बजे भेजा गया है, इसको चेक करने के लिए कहा गया। जैसा कि सभी विदित है, पूरे पेपर इनकोडेड होते हैं, उसमें कोडिंग होती है जिससे बहुत क्लियर पता चलता है कि कौन सी जगह का है, कहां पर वह पेपर दिया गया है और यदि पेपर दिया गया है तो कौन से टाइम में वह हुआ है, यह सभी साइबर सेल के माध्यम से पता चलता है। चैतन्य ने बताया कि तुरंत वे और पुलिस अधीक्षक श्री सिंह संबंधित केंद्र पहुंचे और केंद्र की व्यवस्थाएं देखी। थाने से लेकर केंद्र तक पहुंचने का टाइम और केंद्र में जो पेपर आया है वह बांटने का और केंद्र में जो शॉर्टिंग करते हैं उसकी पूरी व्यवस्था देखी है। उसमें एक भृत्य जो शाला विकास निधि से रखा गया था, उसके मोबाइल से क्लिप को सेंड करने की बात स्पष्ट हुई है, इमेज को डिलीट किया गया है, जिसे पुनः लिया जाएगा और जहां पर भी उन लोगों ने फॉरवर्ड किया होगा, आगे की इन्वेस्टिगेशन में उनको ट्रेस कर के नियम अनुसार सभी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

एफ.आई.आर. दर्ज की जायेगी- पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह


पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया इस घटना की जांच के लिए जैसे ही सूचना मिली थाना प्रभारी तेजगढ़ और थाना तेंदूखेड़ा से पुलिस बल भेजा गया साथ में साइबर की टीम को भी रवाना किया गया। पूरी टीम वहां पर जांच कर रही है, जो चीजें सामने आई है टीम लगातार जांच कर रही है, इसमें जो-जो भी प्राथमिक तौर पर आरोपी पाए जाएंगे उन सभी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया इसमे प्राथमिक तौर पर छोटू रजक प्रमुख है, इसके अलावा जो भी सम्मिलित होंगे सभी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज होगी और इन्वेस्टिगेशन में जो लोग सामने आएंगे किसी को इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को

समग्र ई-केवायसी कराना अनिवार्य

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को समग्र ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। समग्र e-KYC की सेवा जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर स्थित लोक सेवा केंद्रों में पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध है। जिला लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल ने बताया समग्र e-KYC कराने के लिए आवेदक अपनी समग्र आईडी, आधार कार्ड और मोबाइल के साथ लोक सेवा केंद्र पर उपस्थित होकर e-KYC सेवा का निशुल्क लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवा का आवेदक को किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना है। जिले के सभी लोक सेवा केंद्र प्रातः 9:30 से शाम 6:00 बजे तक संचालित रहते हैं।

आई.टी.आई. दमोह में एन.एस.एस. का सात दिवसीय आवासीय शिविर

पी.जी. कॉलेज दमोह की एन.एस.एस. इकाइयों द्वारा शासकीय आई.टी.आई. दमोह में एन.एस.एस. का सात दिवसीय आवासीय शिविर 15 मार्च से 21 मार्च 2023 तक लगाया जा रहा है। जिसमे मतदाता जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। इसी सन्दर्भ में आज एन.एस.एस. वालंटियर द्वारा मतदाता जागरूकता पोस्ट बनाएं गए। डॉ. जितेंद्र कुमार चौधरी द्वारा मतदान के महत्व एवं 6बी फॉर्म के बारे मे जानकारी दी गई। इस अवसर पर पी.जी. कॉलेज से प्राध्यापक डॉ. रमेश अहिरवार तथा परशोत्तम प्रजापति, डॉ मीरा माधुरी महंत, कमल दास मानिकपुरी एवं कीर्ति राठौर की उपस्थित रही।

शेष 4 मदिरा दुकानो की प्रक्रिया 22 को

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया जिले की वर्ष 2023-24 हेतु निष्पादन से शेष ही मदिरा दुकानों 04 समूहो यथा बसस्टेण्ड क्रमोंक-1, बसस्टेण्ड क्रमांक-2, सिविलवार्ड एवं पटेरा का निष्पादन ई-टेण्डर के माध्यम से कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष शासन द्वारा घोषित प्रक्रिया एवं शर्तो के अधीन 22 मार्च को अपरान्हृ 03:30 बजे किया जायेगा। ई-टेण्डर हेतु आवेदन ऑनलाईन किये जायेंगे।

उन्होंने बताया मदिरा दुकानो के निष्पादन के संबंध में अन्य समस्त जानकारी विभाग की वेबसाईट www.excise.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है एवं विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी दमोह से प्राप्त की जा सकती है।

कमलेश साहू

मुख्यमंत्री हाथ ठेला योजना से शुरू किया अपना स्वयं का व्यवसाय

दमोह : 20 मार्च 2023

शासन की योजना मुख्यमंत्री हाथ ठेला योजना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा पथरिया से वार्ड नं. 15 निवासी हितग्राही कमलेश पिता हरिराम साहू को 10 हजार रुपए ऋण मिला जिससे उन्होंने सब्जी व फल-फूल का व्यवसाय प्रारंभ किया। जिससे अब वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। वही हितग्राही कमलेश द्वारा बैंक का पूर्ण ऋण जमा भी कर दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now