बारिश के समय बरसाती पानी की निकासी के लिए अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने की चलाई गई मुहिम की आधा घंटे हुई बारिश से खुली पोल।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बारिश के समय बरसाती पानी की निकासी के लिए अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने की चलाई गई मुहिम की आधा घंटे हुई बारिश से खुली पोल।
दमोह कलेक्टर द्वारा पिछले एक माह पहले से बरसात की दस्तक के पहले दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन का अमला अस्थाई अतिक्रमण हटाकर नालों की साफ सफाई करने की कोशिश की सोशल मीडिया पर व समाचार पत्रों के माध्यम से खूब वाह वाही लूटी गई और बेवजह लोगों को
परेशान किया गया नाले पर अपने घर व दुकान के लिए जाने के लिए जो लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण किए हुए थे प्रशासन की सख्ती के चलते वह जेसीबी मशीनों से तोड़कर खूब वाह वाही लूटी गई लेकिन दमोह कलेक्टर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन के नाम पर बेवजह का अतिक्रमण हटाया गया कई जगह के नाले तो अभी तक साफ नहीं किए गए सिविल वार्ड तीन में बैहराम टॉकीज व रानी दुर्गावती स्कूल के सामने से बहने वाले नाले की कई बार
शिकायत होने के बाद भी आज तक उस नाले की साफ सफाई नहीं की गई और कई जगह अतिक्रमण तो हटाया गया लेकिन नाले की साफ सफाई नहीं की गई और डेंजर भारत समाचार पत्र के माध्यम से टंडन बिल्डिंग के पीछे उमा मिस्त्री तलैया के पास दिल्ली वाले कारखाने के आगे हजारी बिल्डिंग जो देश की आजादी के बाद बनी पहली अतिक्रमण बिल्डिंग के नाम से लोग जानते हैं उस बिल्डिंग को प्रशासन द्वारा नहीं हटाए जाने की वजह से पड़ोसियों को भी अतिक्रमण करने का मौका मिल गया उस
बिल्डिंग से सटे करीब चार घरों ने भी नाले पर अतिक्रमण कर लिया लेकिन समाचार पत्रों में यह बिल्डिंग सुर्खियां बनी तब जाकर प्रशासन ने इस बिल्डिंग के ओनर को बिल्डिंग हटाने के आदेश दिए आपको बता दें कि यह बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से जर्जर हालत में भी थी लेकिन यह भी सत्य है कि इस बिल्डिंग के नीचे से बहने वाला नाला जो बरसों से साफ नहीं हुआ है इसी वजह से यहां हर बारिश में नाले के अंदर वाटर लॉकिंग हो जाने की वजह से बरसाती पानी नाले से न बहकर सड़कों पर बहने लगता है आज
जब आधे घंटे की बारिश हुई तो इस एरिया में से जो पानी बह रहा था ऐसा लग रहा था मानो कोई नदी का बहाव गली मोहल्ले मैं बह रहा हो जिला प्रशासन को चाहिए कि नाले पर बने अतिक्रमण चाहे वह छोटा हो या बड़ा स्थाई हो या अस्थाई सभी अतिक्रमणों को हटाकर प्रॉपर साफ सफाई की जानी चाहिए ताकि बरसात का पानी आने से बह नाले से बहे ना की सड़कों से। हजारी बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से प्रशासन ने उसे हटाने के आदेश तो दे दिए हैं अब देखना होगा हजारी बिल्डिंग की आड़ में जो कई लोगों ने नाले पर दो से तीन मंजिला बिल्डिंग बना ली है उसे प्रशासन कब तक हटा पाता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space