बबीता राठौर और व्यापारी संघ में फिर दिखी आमने-सामने की टशन। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बबीता राठौर और व्यापारी संघ में फिर दिखी आमने-सामने की टशन।
दमोह मैं बीते कुछ सालों से व्यापारी संघ और तहसीलदार बबीता राठौर के सामने प्रशासनिक कार्य को लेकर व्यापारी संघ और बबीता राठौर के बीच टशन देखा जाता रहा है।
बीते साल पहले कोरोना काल के दौरान बबीता राठौर जब एक व्यापारी से लॉक डाउन का अमल कराते हुए उसे चालानी कार्यवाही करने पहुंची थी तब भी व्यापारी संघ द्वारा उसे चालानी कार्यवाही से रोकने के विरोध में थाने का घेराव किया गया और जबकि बबीता राठौर का कहना था कि लॉकडाउन का पालन ना करते हुए दुकानदार अपनी दुकान खोले हुए था जिस पर उसकी चालानी कार्यवाही की गई है चालानी कार्यवाही की रसीद कटवाये और बात को खत्म करेे ऐसा कहना था बबीता राठौर का ।व्यापारी संघ द्वारा घंटों थाने का घेराव किया गया और बबीता राठौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
आज दमोह जिले में व्यापारी संघ और बबीता राठौर के बीच आमने-सामने की टक्कर देखने को मिली जब घंटाघर से बस स्टैंड रोड की दुकाने जो कि अतिक्रमण में आती है जिन्हें बबीता राठौर ने नोटिस दिया था कि आप चालानी कार्यवाही कराएं नहीं तो यहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा लेकिन इसी बीच व्यापारी संघ आ गया और सभी व्यापारियों को एकजुट कर चक्का जाम कर दिया और कहने लगे कि पहले पट्टे दो उसके बाद हम लोग चालानी कार्यवाही कराएंगे जबकि नियम तो यह है कि अतिक्रमण धारी कि जब जुर्माना रसीद कटती है उसी से पता चलता है
कि अतिक्रमण धारी कितने सालों से जुर्माना रसीद कटवा रहा है वहा कितने सालों से उसका कब्जा है उसी हिसाब से शासन प्रशासन अगर चाहे तो उसे कई दिनों के कब्जे के रूप में स्वीकार करते हुए पट्टे दे सकते हैं लेकिन प्रशासन की बात को ना मानते हुए यह चाहते हैं पहले हमें लीज पर दुकानें दी जाएं बाद में जुर्माना रसीद कटवाएंगे जबकि व्यापारी जुर्माना की रसीद कटवाने के लिए तैयार दिखे तो कुछ व्यापारी व्यापारी संघ के साथ दिखे इस दौरान बबीता राठौर अपने पूरे दलबल को लेकर पहुंची थी जो कि व्यापारी संघ के टशन से बचते हुए बिना कारवाही के लौट गई अब देखना होगा कि व्यापारी संघ और बबीता राठौर का टशन कहां तक जाता है और कौन जीतता है और कौन हारता है।
यहां तक कि व्यापारी संघ ने नेताओं पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किए 30 साल से शासन प्रशासन में मौजूद दमोह के बड़े-बड़े नेताओं ने हम व्यापारियों के साथ छलावा किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space