भाजपा में लगातार हो रहे इस्तीफे, पूर्व जिला अध्यक्ष सहित 10 पूर्व वरिष्ठ जिला पदाधिकारियों ने दिया भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह – भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी और उपेक्षा से आहत होकर दस पूर्व जिला पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा सौंपा जिसमे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंघई, पूर्व जिला महामंत्री एवं जिला उपाध्यक्ष पंडित अखिलेश हजारी, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज टंडन, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रहलाद भुटयानी, 3 बार के पार्षद और युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री परशु सोनी, महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा तिवारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष और महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुधा झरिया, भाजपा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा उरेती, नगर मंत्री श्रीमती रितु पांडेय सभी ने भी भाजपा कार्यालय पहुँच कर अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौपा।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाई ने कहां की हम सभी पुराने कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पूर्व अधिकारी गण भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने आए हैं इस्तीफा देने का मूल कारण यह है कि हम सभी लोग वर्तमान भाजपा पदाधिकारियों की घोर उपेक्षा के शिकार हैं वर्तमान में सत्ता लोलुप लोगों को पार्टी में लाया जा रहा है हम सभी बरसों से निस्वार्थ रूप से जुड़े रहे। विगत 2 वर्षों से हम सभी की उपेक्षा की जा रही है हमें पार्टी के कार्यक्रमों में ना तो बुलाया जाता है और ना ही हम से कोई चर्चा की जाती है इन सभी बातों से दुखी होकर हम अपना इस्तीफा सौंप रहे अब ऐसा लगता है कि पार्टी में हम लोग के लिए कोई जगह नहीं है।
पूर्व जिला उपाध्यक्ष अखिलेश हजारी ने कहा कि हम जितने भी कार्यकर्ता जन्म से भाजपा से जुड़े रहे, उपचुनाव से लेकर अभी तक हम लोग की घोर उपेक्षा की जा रही है जिन सिद्धांतों को लेकर भाजपा आगे बढ़ी थी उन सिद्धांतों को भुला दिया गया है पद के लालच में तरह तरह के लोगों को संगठन में लाया जा रहा है वर्तमान में नगरीय एवं पंचायती चुनाव में हमसे किसी भी तरह की चर्चा नहीं की गई नाही हमारी सहभागिता को निश्चित किया गया। हम किसी के समर्थन में नहीं स्वयं की उपेक्षा से आहत होकर इस्तीफा दे रहे हैं हम किसी अन्य दल में नहीं जाएंगे। हम स्वयं एक संगठन के रूप में आगे काम करेंगे।
तीन बार के पूर्व पार्षद एवं पूर्व युवा मोर्चा महामंत्री परशु सोनी ने कहा कि हम इस बात से दुखी होकर इस्तीफा दे रहे हैं कि हम जैसे पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है मेहनत करके हम जैसे पुराने कार्यकर्ताओं ने राज्य एवं केंद्र में सरकार बनवाई है हमारे सांसद महोदय को वार्डों के कार्यकर्ताओं के नाम भी नहीं मालूम, कौन से कार्यकर्ता किस वार्ड से है यह भी उन्हें नहीं पता। इसके पूर्व इतनी अधिक उपेक्षा कभी नहीं हुई जब से सांसद महोदय दमोह आए हैं तब से दमोह जिला भाजपा के कार्यकर्ता स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं भाजपा को नए सशक्त नेतृत्व देने के लिए मेरा अन्य सभी पुराने एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं से यह आग्रह है कि वह सभी भी अपना इस्तीफा देकर यह संदेश ऊपर देने का प्रयास करें कि वर्तमान में जो कुछ चल रहा है वह सही नहीं है यह जो खंडहर है यह बता रहा है कि भारत भी कभी बुलंद थी मैं स्वयं मीसाबंदी रहा हूं बरसों से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम किया है इसके बाद भी मेरी अपेक्षा की जा रही है।
महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष प्रतिभा तिवारी ने कहा कि महिला मोर्चा की कार्यकारिणी में कार्य कर चुकी पदाधिकारियों को वर्तमान में किसी भी कार्यक्रम में बुलाया नहीं जाता इसलिए स्वयं की भावनाओं के सम्मान के लिए हम सभी अपना इस्तीफा सौंप रहेंगे।
बरसो भाजपा की सेवा करने के बाद जब 10 पूर्व जिला पदाधिकारी जिला भाजपा कार्यालय में अपना इस्तीफा देने के लिए पहुंचे तो काफी देर तक कार्यालय में इंतजार करते रहे और जब वह ऊपर जिलाध्यक्ष से मिलने पहुंचे तो उन्होंने संदेश पहुंचाया कि वह नीचे आकर इस्तीफा लेंगे परंतु फिर संदेश आया कि जिला अध्यक्ष चुनावी बैठक में व्यस्त हैं और उनके प्रतिनिधि 10 पूर्व जिला पदाधिकारियों का इस्तीफा लेंगे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space