शहर में हो रहे एस, सी,एस, टी एक्ट के दुरुपयोग, व एक ही परिवार को टारगेट कर हो रही झूठी कार्यवाही के विरोध में सभी वर्गों ने Sdop एवं Sdm को मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौपा। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

-शहर में हो रहे एस, सी,एस, टी एक्ट के दुरुपयोग, व एक ही परिवार को टारगेट कर हो रही झूठी कार्यवाही के विरोध में सभी वर्गों ने Sdop एवं Sdm को मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौपा।

हट्टा- हट्टा में 13 तारीख को पौराणिक परिवार पर दर्ज हुए एस ,सी ,एस, टी एक्ट के मामले में आमजन आक्रोश में है जिसके विरोध में आज सभी समाज वर्गों ने बड़े पैमाने पर आकर इस मामले का विरोध व जांच की मांग करते हुए हट्टा sdop एवं sdm के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में आरोपी बनाए गए व्यक्ति के परिजनों ने आरोप लगाया ।

की यह मामला पूरी तरह से फर्जी है क्योंकि उक्त दिनांक को मामले में आरोपी बनाए गए आरोपी महेश पौराणिक सारे दिन व घटना हुई उस समय अपने घर पर थे । जिसमे उनके द्वारा उक्त घटना दिनांक के सारे दिन की सीसीटीवी फुटेज भी पेश की गई जिसमें महेश पौराणिक साफ तौर पर घर पर नजर आ रहे है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला स्थानीय निवासी हरिशंकर साहू एवं उसका भाई जोकि एक विशेष पेशे की आड़ लेकर शहर में अवैध शराब विक्री ,जुआ एव सट्टे जैसी गतिविधियां संचालित करता है । उसके पेशे के कारण पुलिस भी उसका विरोध नही करती उसके बेटे कार्तिक साहू पर कुछ माह पूर्व जिला आबकारी द्वारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसमे आवेदक महेश पौराणिक का बेटा मामले का साक्षी था। हरिशंकर साहू द्वारा लगातार युवक को अपनी गवाही वापिस लेने के लिए धमकाया गया । पर जब युवक नही माना तो उसने अपने परिचित कल्लू खटीक से यह एस सी एस टी एक्ट के झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया , जिसमे निर्दोष होने के सारे सबूत वो प्रमाण के रूप में देने को तैयार है । आवेदन देने आए लोगों ने बताया महेश पौराणिक एक शाशकीय ठेकेदार है , व नगर में चर्चित समाजसेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा भी चलाते है

जोकि आये नगर में गरीबो को निःशुल्क कंबल ,भोजन,राशन वितरण ,रक्तदान और समय आने पर आर्थिक राशि का वितरण करते है उनकी छवि को बिगाड़ने एव उन्हें अपराध जगत में धकेलने के लिए उनके विरोधियों द्वारा इस तरह के मामले उन पर और उनके परिजनों पर दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है । जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए एवं पुलिस को भी सबूतों के आधार पर मामले में कार्यवाही करनी चाहिए।ज्ञापन देने में दीपेश पटेरिया, जित्तू प्याशी, दीपक गर्ग ,हरिराम पांडे, अक्षय सोनी, राजा ठाकुर, डॉ मनोज तिवारी, गोलू साहू ,रोनक बर्मन, बड्डा पटेल,संजू उपाध्याय एवं अन्य समाज वर्गों की उपस्थिति रही । हटा से राहुल व्यास की रिपोर्ट
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



