दमोह के जगदीश टॉकीज के पास वाले हॉकर्स जॉन मैं जान जोखिम में डालकर अपनी दुकान चलाने को मजबूर हैं गरीब दुकानदार।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह के जगदीश टॉकीज के पास वाले हॉकर्स जॉन मैं जान जोखिम में डालकर अपनी दुकान चलाने को मजबूर हैं गरीब दुकानदार।
दमोह जिले में पिछले दो-तीन दिन पहले हुई तेज बारिश और आंधी तूफान के चलते दमोंह में कई जगह पर जहां पेड़ गिर गए थे तो वही दमोह के जगदीश टॉकीज के पास बने हॉकर्स जॉन मैं जहां गांव देहातों से गरीब तपके के रेहडी पटरी पर अपना जीवन यापन चलाने के लिए सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारो पर पिछले तीन दिन पहले हुई बारिश और तेज आंधी तूफान उनके लिए
मुसीबत लेकर आया। हॉकर्स जॉन में सब्जी बेचने वाली महिलाएं व पुरुषों के लिए जो चद्दर के टीन सेट बनाए गए हैं वह लगभग आज से 15से 20 साल पहले लगाए गए थे वह जर्जर हालत में होने की वजह से तेज आंधी तूफान के चलते एक साइड के टीन सेट के पाइप झुक जाने से हॉकर्स जॉन में सब्जी बेचने वाले दुकानदार इन दिनों इस टूटे टीन सेट के नीचे बैठने को विवश है
जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है इसके बावजूद भी गरीब तबके के यह दुकानदार अपना जीवन यापन करने के लिए रोज मौत के मुंह में बैठकर अपनी दुकान चलाने को मजबूर हैं बिन मौसम बरसात और आंधी तूफान अगर दोबारा आता है और उस वजह से किसी की जान माल का नुकसान ना हो इस पर प्रशासन जल्द ध्यान दे और गरीब तबके के इन दुकानदारों के लिए तत्काल ही टीन सेट लगवाए जाए नगर पालिका प्रशासन तत्काल ही इस
ओर ध्यान दें । मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ लगातार इस हॉकर्स जॉन मै कचौरा मार्केट की तरह चबूतरा बनवाने की मांग करता आ रहा है ताकि चबूतरा बन जाने से चबूतरा के नीचे सभी दुकानदार अपनी बची हुई सब्जी को रख सकेंगे। जिला कलेक्टर महोदय जल्द ही इस और ध्यान दें ताकि कोई भी जनहानि ना हो सके।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space