सरपंच की दबंगई आदिवासी महिला के साथ की गई मारपीट और जाति सूचक दी गलियां मामला दर्ज होने पर फिर से धमकाने पहुंचा घर।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सरपंच की दबंगई आदिवासी महिला के साथ की गई मारपीट और जाति सूचक दी गलियां मामला दर्ज होने पर फिर से धमकाने पहुंचा घर।
बांदकपुर के सरपंच सुनील डबुल्या द्वारा आए दिन बांदकपुर में गुंडागर्दी के चर्चे सुनने को मिलते रहे हैं बीते वर्ष हुए पंचायती चुनाव में इन्होंने अपनी दबंगई की वजह से लोग इससे वैसे ही डरते हैं और राजनीति में आ जाने के कारण दस्यु सरगना सुनील डबुल्या और भी पावरफुल हो जाने से इसकी गुंडई अपने क्षेत्र में और भी ज्यादा देखने को मिलने लगी है आपको बता दें कि पिछले वर्ष हुए पंचायती चुनाव में जीत के तुरंत बाद ही
अपने विरोधियों के घर पर विजय जुलूस की आड़ में अपने गुंडो को ले जाकर विरोधियों के दरवाजों पर गाली गलौज वा आतिशबाजी कर विरोधियों में दहशत फैलाने का कार्य करते हुए उनके खूब वीडियो वायरल हुए थे यहां तक की इनके ऊपर बांदकपुर मंदिर की भूमि पर कई जगह अतिक्रमण करने के आराेप भी लगते रहे हैं सरपंच सुनील डबुल्या की दबंगई का ताजा मामला बीती 4 मई को अपने ही क्षेत्र के और अपने ही समाज के लोगों को डराने धमकाने का काम कर रहे थे यही वजह थी कि सपना आदिवासी के पति
आशु जैन व उनके देवर पलाश जैन के साथ यह वीडियो तिराहा पर मारपीट कर रहे थे इसकी सूचना जब सपना आदिवासी के घर लगी तो यह अपने पति को बचाने वीडियो तिराहाअपनी सास के साथ पहुंची वीडियो तिराहा पहुंचने पर सपना के साथ भी सुनील डबुल्या व उनके भाइयों द्वारा मारपीट की गई व जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए उन्हें गाली गलौच करने लगे इसके बाद सपना आदिवासी अपने पति व परिवार के साथ बांदकपुर चौकी रिपोर्ट लिखाने गई तो सुनील डबुल्या की दबंगई वह राजनीतिक पावर के चलते उनकी की एफआईआर दर्ज नहीं हुई तब जाकर उन्होंने
दमोह में एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से लिखित आवेदन देकर पूरी घटना का विवरण कागज में लिखित व मौखिक एसपी को सुनाया तब एसपी के दिशा निर्देश पर बांदकपुर चौकी को जांच कर सुनील डबुल्या और उनके भाइयों के विरुद्ध इन 294,323,506,34, धाराओं के अंतर्गत एससी /एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया 09,05,24 को हुई FIR के बाद से ही राजीनामा करने के लिए डराने धमकाने लगे जिससे पीड़िता परेशान होकर दोबारा से एसपी ऑफिस अपनी गुहार लेकर पहुंची जिस पर एसपी ने कल बीती रात सख्त आदेश के साथ सुनील डबुल्या की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के आदेश दिए लेकिन
सुनील डबुल्या को पुलिस के इस कार्रवाई की भनक लगते ही सुनीलडबुल्या फरार हो गया और कल दमोह पुलिस व बांदकपुर पुलिस और हिंडोरिया पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में सुनील डबुल्या के घर व ठिकानों पर बीती रात 12:00 बजे दविश दी और सुनील डबुल्या की सुबह तक तलाश जारी रही सुनील डबुल्या अपने राजनीतिक पावर के चलते लगातार पीड़िता को परेशान कर रहा है जिससे पीड़िता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना होगा दमोह पुलिस दबंग सुनील डबुल्या को कब तक पकड़ पाती है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space