भोपाल इंदौर उज्जैन या अन्य संक्रमित प्रभावित क्षेत्र से आए लोगों की फोन और व्हाट्सएप पर प्रशासन को दे जानकारी| डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जो लोग बाहर से आ रहे है वाट्स एप नम्बर 7587986606 एवं कंट्रोल रूम नंबर 07812-224598 पर ऐसे लोगो की जानकारी जिला प्रशासन को दी जाएक |लेक्टर तरुण राठी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार,सीईओ जनपद पंचायतों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियो से कहा है, आरआरटी टीम द्वारा लगभग सभी क्षेत्रों का दौरा किया जा चुका है। इस बात पर ध्यान दें कि जो लोग एसएआरआई या आई एल आई से ग्रसित पाए गए या रिपोर्ट हुए हैं, भोपाल, इंदौर,उज्जैन या अन्य संक्रमण प्रभावित क्षेत्र से 1 अप्रैल को या उसके बाद आए हैं। उनका विशेष ध्यान दिया जाये। टीम द्वारा सतत नजर बनाये रखी जाये।
श्री राठी ने कहा है आमजन से अपील की जाए वाट्स एप नम्बर पर ऐसे लोगो की जानकारी जिला प्रशासन को दी जाए।उनको प्राथमिकता के आधार पर शासकीय कोरोंटाइन सेंटर में रखा जाए , सभी एसडीएम इसकी प्लानिंग कर कर तदानुसार पुलिस व्यवस्था के लिये पुलिस अधिकारियों से बात कर व्यवस्था कराई जाये। यह सम्भावित संक्रमण को रोकने में मददगार रहेगा। इसका पालन नहीं होने पर आगे आने वाले समय में परेशानी होगी। आमजन को भी ऐसी सूचना देने हेतु जागरूक किया जाए।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है किसी को भी बाहर आने जाने की अनुमतिया जारी नहीं की जाए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space