जेरट चौकी प्रभारी गणेश दुबे ने आज अपने क्षेत्र से सटे हुए ग्रामों का दौरा कर कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी को घर में रहने की सलाह दी। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जेरट चौकी प्रभारी गणेश दुबे ने आज अपने क्षेत्र से सटे हुए ग्रामों का दौरा कर कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी को घर में रहने की सलाह दी। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
कोरोना को हराने गांव गांव में जाकर किया जेरट चौकी प्रभारी गणेश दुबे ने लोगो को जागरूक
आज शाम 7 बजे जेरट चोकी प्रभारी गणेश दुबे असलाना हिनोता होते हुए चिरौला पहुचे
चिरौला पहुचते ही गांव में बंद दुकानों पर बैठे लोगों को समझाइश दी कि कोरोना एक बडी ही विकट बीमारी है जिसका कोई इलाज अभी तक नही बना है इसलिए केबल ओर केबल घर में रहे और जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने पर शोसल डिस्टेंस ही बचाव है श्री दुबे द्वारा
सम्पूर्ण गांव का निरीक्षण किया साथ ही जो लोग घर से बाहर निकले उन्हें घर मे रहने की बात कही
साथ ही जो लोग बाहर से आ रहे उनकी जानकारी चौकी में देनी को कहा साथ ही माक्स एवं तौलिए से अपना फेस कवर करें और अपने मुंह नाक कान में हाथ लगाने से
पहले सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और साबुन से हांथो को 20 सेकंड तक धोएं बाहर से जब भी घर में आए तो चप्पल घर के बाहर उतार कर साबुन से हाथ पैर धोकर घर में जाएं
ग्राम चिरौला से शंकर कुर्मी की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space