कोरोना संकट काल के दौरान ग्राम कुआं खेड़ा और चिरौला के लोगों को समाजसेवियों द्वारा दी गई राहत! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
कॅरोना महामारी के चलते आज ग्राम चिरौला में समाज सेवक कुआं खेड़ा एवं चिरौला के समाजसेवी लोगों ने टमाटर निशुल्क गरीब लोगों में वितरित किए
कोरोना संकटकाल का लगभग 1 महीने लॉक डाउन होने को है जिसमें बहुत से लोगों को मार्केट ना खुलने और सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत के बाद लोगों को हो रही परेशानी से लोगों की समस्या को देखते हुए ग्राम के ही समाजसेवी
दिनेश पटेल आपरेटिव बैंक समिति चिरोला अध्यक्ष द्वारा अपने फार्म हाउस से ताजे टमाटर तोड़कर करीबन 10 से 12 टोकनी टमाटर 3 कुंटल के करीब लोगों में वितरित किए गए जिसमें कुआं खेड़ा एवं चिरौला के श्री विशाल पटैल वीरेंद्र पटैल गिरधारी पटेल एवं शंकर कुर्मी द्वारा गरीब लोगों को टमाटर वितरित करने में सहयोग प्रदान किया गया साथ ही हर समय सैनिटाइजर माक्स एवं दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space