समाधान एक दिन–तत्काोल सेवा” व्यवस्था अंतर्गत चिन्हित सेवाओं के आवेदनों को लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से दर्ज करायें! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

“समाधान एक दिन–तत्काोल सेवा” व्यवस्था अंतर्गत चिन्हित सेवाओं के
आवेदनों को लोक सेवा केन्द्रों के
माध्यम से दर्ज करायें- कलेक्टर श्री तरूण राठी
दमोह : 13 नवम्बर 2020
लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं में से चिन्हित 40 सेवाओं का लाभ आम नागरिकों तक एक दिवस मे पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में संचालित समस्त लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से “समाधान एक दिन-तत्काल सेवा” की व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है, जिसके सुचारू क्रियान्वेयन हेतु कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जिले के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को लोक सेवा केन्द्रों में प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त कर “समाधान एक दिन-तत्काल सेवा” अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण एक दिवस में करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा है प्राय: देखा जा रहा है कि कतिपय अधिकारियों द्वारा “समाधान एक दिन-तत्काल सेवा” अंतर्गत चिन्हित सेवाओं के आवेदनों को लोक सेवा केन्द्रोंत के माध्ययम से ऑनलाईन प्राप्त“ न करते हुए सीधे कार्यालयों मे प्राप्त किए जा रहे है, जिससे आवेदकों को “समाधान एक दिन-तत्काल सेवा” अंतर्गत नियत समय-सीमा “” एक दिवस”” मे सेवाऍं प्राप्तह नहीं हो रही है, जो कि शासन द्वारा आम जन के हित में क्रियान्वि्त की जा रही “समाधान एक दिन-तत्काल सेवा” के विपरीत है।

उन्होंने निर्देशित किया है कि वर्तमान मे समाधान एक दिवस व्यआवस्थां अंतर्गत चिन्हित 40 सेवाओ (सूची संलग्नस है) के आवेदनो को कार्यालय मे सीधे न लिए जाकर आवेदकों को लोक सेवा केन्द्रों के माध्य म से ही आवेदन कराने के लिए प्रोत्सा हित किया जाये।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



