मध्य प्रदेश सरकार के गोकशी पर कड़े कानून के बाद भी नहीं रुक रही गोकशी !कानून का पालन कराने वाले ही जब आंख बंद किए हो तो कानून बनाने से क्या फायदा! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मध्य प्रदेश सरकार के गोकशी पर कड़े कानून के बाद भी नहीं रुक रही गोकशी !कानून का पालन कराने वाले ही जब आंख बंद किए हो तो कानून बनाने से क्या फायदा!
दमोह जिले में बढ़ रही गाय चोरी की घटनाएं पुलिस प्रशासन नहीं दे रहा इस ओर कोई ध्यान!
गाय की हत्या पर 10 साल तक की सज़ा और तीन से पांच लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. # गोवंश के अंग-भंग करने पर सात साल की जेल और तीन लाख तक जुर्माना हो सकता है. # दूसरी बार गोकशी का आरोप साबित होने पर सजा दोगुनी हो जाएगी. # गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई और संपत्ति जब्त करने का भी प्रावधान!
भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हो या केंद्रीय मंत्री पहलाद सिंह पटेल ऐसे अनेक भाजपा के नेता है जो कि सच्चे दिल से गौ सेवा करते है उन सभी के संज्ञान में यह खबर लाना जरूरी है!
दमोह जिले में दिन-प्रतिदिन गौ तस्करी जोरों से जारी है आए दिन गाय गुम होने की खबरें सामने आती हैं कुछ दिन पहले मानपुरा गांव से एक किसान के घर के सामने बनी गौशाला मैं से दो गाय चोर चोरी कर ले उड़े ऐसी अनेक गाय शहर से चोरी हो रही है !
ताजा मामला बीती रात दमोह हॉस्पिटल के सामने बैठी गाय को ऑटो में बिठा कर ले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बीती रात दमोह हॉस्पिटल के सामने से दो-तीन लोग गाय को ऑटो में बैठा कर ले जा रहे थे तभी ऑटो के पीछे अन्य किसी गाड़ी की लाइट पड़ने से गौ तस्कर भाग खड़े हुए स्टेशन चौराहे पर देहात थाना पुलिस को उस व्यक्ति द्वारा पूरा घटनाक्रम बताया गया ! देहात थाना पुलिस द्वारा उस ऑटो का पीछा नहीं किया गया नाही इस घटना में पुलिस ने कोई कार्यवाही कर उस ऑटो को ढूंढने का प्रयास किया अगर ऐसे ही खुलेआम चोर गौ तस्करी करते रहे और पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ने की या ढूंढने की कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती तो मध्यप्रदेश में बने गोकशी कानून का क्या लाभ जिस कानून को मध्य प्रदेश सरकार ने बना कर गो प्रेमियों में अपनी छवि गौ प्रेमी वाली बनाई है !
और दूसरे राज्यों में भी जाकर मध्यप्रदेश का उदाहरण दिया जाता है कि मध्य प्रदेश सरकार ने गोकशी कानून बनाकर गाय को सुरक्षित करने का कार्य किया है लेकिन जब कसाईयों द्वारा गाय चोरी कर ऑटो और मारुति वैन और अन्य वाहनों से खुलेआम चोरी की जा रही गाय तो सवाल उठना तो लाजमी है!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space