आपदा में अवसर तलाश रहे लोगों के चलते और पॉलिटिक्स माइलेज लेने के चलते अस्पताल की स्थिति को लगे हैं बिगाड़ने में!
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

आपदा में अवसर तलाश रहे लोगों के चलते और पॉलिटिक्स माइलेज लेने के चलते अस्पताल की स्थिति को लगे हैं बिगाड़ने में!
महामारी के दौर में पॉलिटिक्स माइलेज लेने के चक्कर में अस्पताल प्रशासन और पुलिस में टकराव की स्थिति!

दमोह अस्पताल में हो रहे बंदरबांट को लेकर लोगों में भय व्याप्त के चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर कंट्रोल रूम में घुसे अस्पताल मैं अफरा-तफरी के माहौल में बुलाई गई पुलिस !राजनीतिक माइलेज के चक्कर में आपसी और रिश्तेदारी को निभाने के लिए नेता डॉक्टरों पर बना रहे दबाव दबाव के चलते अस्पताल प्रशासन द्वारा कुछ लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर दे दिया गया! जिससे अस्पताल में अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन भी ऑक्सीजन कंट्रोल रूम में घुस गए और ऑक्सीजन लूटने लगे मौके पर पहुंची पुलिस ने

अस्पताल से सभी मरीजों के परिजनों के साथ एक-एक व्यक्ति को रहने के आदेश दिए और एक मरीज के साथ अधिक व्यक्तियों को अस्पताल से बाहर कर दिया दमोह कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर डॉक्टरों को भरोसा दिलाने में लगी रही लेकिन डॉक्टरों का यह कहना है कि अस्पताल चौकी में सिर्फ एक सिपाही रहता है जिसके भरोसे पूरी अस्पताल नहीं चलाई जा सकती एसपी महोदय को 4 लेटर लिखने के बावजूद भी अस्पताल में पुलिस व्यवस्था नहीं होने से नाराज डॉक्टर भड़के नजर आए दमोह के टीआई एचआर पांडे अस्पताल में कर रहे हैं की नेतागिरी करने वालों को भी अस्पताल से दूर रहने की सलाह दी और डॉक्टर को सुरक्षा देने की भी बात की

दमोह टीआई एच आर ने डाक्टरों के सामने ही कहा कि आपका जो स्टाफ का व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहा था उसने मेरे कान में बताया कि मैं जिस सिलेंडर में कम ऑक्सीजन होती है वह सिलेंडर ऐसे राजनेताओं के दबाव और प्रभावी लोगों को दे रहा था मैंने उसे मना कर ताला लगवाया था इस बात से डॉक्टर भी भड़क गए कि हम लोगों की ही गलती है अब गलती किसी की भी हो लेकिन मरीजों की जान से खिलवाड़ तो हो ही रहा है
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



