बड़े लोगों के बड़े कारनामे चुनाव आचार संहिता का पूरा फायदा उठाते बड़े लोग! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़े लोगों के बड़े कारनामे चुनाव आचार संहिता का पूरा फायदा उठाते बड़े लोग!
दमोह जिले में यह बरसों से देखने को मिल रहा है कि बड़े लोग जो जानते हैं आचार संहिता के वक्त ज्यादा कर अधिकारी और जिला दंडाधिकारी चुनाव में व्यस्त रहते हैं ऐसे बड़े आदमी और रसूखदार लोग जानते हैं कि इस वक्त का कैसे फायदा उठाया जाए जब पूरा प्रशासन चुनाव
कराने में लगा होगा तो भला इनके अतिक्रमण को रोकने के लिए कौन आएगा यह लोग इसी मौके की तलाश में रहते हैं अधिकांश वक्त यही देखने को मिला है कि जब दमोह जिले में चुनाव आचार संहिता लागू होते ही रसूखदार और बड़े लोग सरकारी जमीनों पर कब्जा करते हैं और इनकी शिकायत करने वाला कोई नहीं होता अगर कोई जागरूक नागरिक बनकर शिकायत करता भी है तो इनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों के
पास समय ही नहीं होता कि इनका अवैध कब्जा हटा सकें एक बार कब्जा हो गया फिर भला कौन आवाज उठाता है यही वजह है कि दिन प्रतिदिन दमोह में अवैध कब्जा किए जा रहे हैं ताजा मामला दमोह के जबलपुर रोड स्थित नर्मदा पेट्रोल पंप के सामने का है आम रास्ता है जो कच्चा रास्ता आम चोपरा गांव को जोड़ता है जिस पर लाल परिवार द्वारा गेट लगाकर कबर कर उस पर कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत होने के बावजूद भी प्रशासन आंखों पर पट्टी बांध कर बैठा हुआ है यह कब्जा दमोह के बड़े समाजसेवी लाल साहब द्वारा किया जा रहा है ऐसा ही एक दूसरा मामला जबलपुर सागर मार्ग पर दमोह के शहरी क्षेत्र में तीन गुल्ली नाके के बीच सिंधी कैंप इलाके में धड़ल्ले से अवैध कब्जे किए जा रहे हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space