दमोह। कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह , मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन अध्यक्ष के ग्रह निवास हिंडोरिया में दिन प्रतिदिन हो रही गो हत्याओं के मामले को लेकर ग्राम वासियों ने दिया धरना!
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह। कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह , मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन अध्यक्ष के ग्रह निवास हिंडोरिया में दिन प्रतिदिन हो रही गो हत्याओं के मामले को लेकर ग्राम वासियों ने दिया धरना!
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
देश में और प्रदेश में गौ माता के हितेषी कहने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है फिर भी अवैध रूप से गोवंश का परिवहन चोरी छुपे मांस विक्रय के मामले लगातार सामने आने और कार्यवाही नहोने से लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है इसके बाद भी इस तरह के घटनाक्रम पर अंकुश नहीं लग पाने जैसे हालात किसी से छिपे नहीं है। दमोह की कसाई मंडी क्षेत्र में तो अब इस बात को लेकर ही स्थानीय लोगों के बीच छुरे चलने और जान जाने जैसे हालात सामने आ चुके हैं। कसाई मंडी वाली दोनों घटनाओं को दूसरा ही रंग दे दिया गया जबकि कई अखबारों में मृतक के बयानों के अनुसार घटना गोकशी को लेकर बताई गई!
ताजा मामला हिंडोरिया क्षेत्र में सामने आया है जहां लोगों के पालतू मवेशियों के लगातार चोरी होने के बाद पहाड़ी के समीप उनका हत्या किए जाने, के बाद मांस निकाले जाने, हड्डियों को अलग फेंक दिए जाने, स्कूल केे कुएं के पानी को खराब किए जाने जैसी घटनाएं सामने आ रही है साथ ही बदबू से स्थानीय लोग परेशान हैं। इधर चोरी हुई गायों के कटे हुए सर मिलने के बाद आज स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा तथा उन्होंने गाय का कटा सिर सड़क पर रखकर देर तक धरना प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।
आज हिडोरिया मे गऊ हत्या के विरोध मे हिन्दु सँगठन व बजरंग दल द्वारा हिडोरिया चौराहे पर कटी गाय का सिर रखकर जाम लगाकर अपनी बात प्रशासन तक पहुचाई । मौके पर हिडोरिया टी.आई.व दमोह सी.एस.पी.मौके पर पहुचकर सँगठन द्वारा ज्ञापन देकर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड कर सख्त कार्यवाही करने को कहा गया ।ओर आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space