नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत | – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
« Nov    
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

* मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में शादी में शामिल होने आए वृद्ध की हत्या*

,दमोह. जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करैया हजारी में चल रहे शादी समारोह में शनिवार रात करीब 10 बजे बीच-बचाव करने पर एक वृद्ध की मारपीट होने पर मौत हो गई. जानकारी देते हुए रामप्रसाद, भगवानदास, कमल रिश्तेदारों व परिजनों ने बताया कि वृद्ध अपनी नातन की शादी करने के लिए शामिल हुआ था,शादी में शामिल होने शराबी लोकमन,शालिकराम और रतीराम आए थे. तभी विवाद कर रहे थे उसी दौरान वृद्ध ने बीच-बचाव में आकर कहा कि शादी समारोह शांतिपूर्वक हो जाने दो, इसी के चलते वृद्ध को धक्का दे दिया और मारपीट कर दी. वृद्ध को 108 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया था, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक खुंशाई पिता दरबारी अहिरवार उम्र 65 वर्ष निवासी लरगुआ वनवार की मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. कल पोस्टमार्टम कार्रवाई होगी, उन्होंने बताया कि शादी में शामिल होने आए तीन शराबी भी घायल हैं जो घटना स्थल पर पड़े हैं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

युपी मुख्यमंत्री का “फीडबैक” लिए जाने के एक हफ्ते बाद केंद्रीय भाजपा नेताओं की एक दो सदस्यीय टीम सोमवार लखनऊ के लिए रवाना होगी, भाजपा किसी भी स्तर पर विधानसभा चुनाव में ढील नहीं देने वाली है। यूपी पंचायत चुनाव में सपा की बढ़त के बाद यह चिंता बढा़ दी है।

PM मोदी 21 जून को 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे,सभी दूरदर्शन चैनलों पर सुबह 6:30 बजे शुरू होगा यह कार्यक्रम।
जम्मू-कश्मीर* पीएम मोदी के साथ 24 जून को सर्वदलीय बैठक, नेताओं को दिखानी होगी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से टीकाकरण अभियान तेज करने को कहा।

अनलॉक के दौरान खतरनाक साबित हो सकती है लापरवाही और ढिलायी *गृह मंत्रालय।

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के ग्राम पटेरा  एक युवती को जहरीला पदार्थ का सेवन करने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया है, जिसका इलाज जारी है युवती मोनिका पिता जय प्रकाश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी पटेरिया थाना कुम्हारी का इलाज जारी है!

UP* भाजपा ने पीएम मोदी के करीबी MLC एके शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया, दो सचिवों की भी नियुक्ति की।

 

दो से ज्यादा बच्चे हुए तो सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा का बड़ा ऐलान।

कोरोना को लेकर लोगों से बोले अजित पवार- कोविड-19 की तीसरी लहर की चेतावनी गंभीरता से लें।

‘सत्ता गंवाने पर पेट में दर्द हो रहा है उनको सियासी दवाई दूंगा’, बिना नाम लिए विरोधियों पर बरसे उद्धव ठाकरे, बोले- हिंदुत्व कंपनी नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट* कोरोना के चलते बुजुर्ग कैदियों की रिहाई के लिए मेधा पाटकर ने दायर की याचिका।

अब कोर्ट में बंगाल चुनाव का पार्ट-2, ममता के बाद BJP भी नतीजों को देगी चुनौती।

राजस्थान भी कोरोना को मात देने में करीब, सामने आये कोरोना वायरस के 193 नये मामले, सात लोगों की मौत।

यूपी में 21 से कोरोना पाबंदियों में ढील, रात 9 बजे तक खुलेंगे बाज़ार, शादी समारोह व धर्मस्थलों में 50 लोगों की अनुमति।

J&K पर सियासी हलचल के बीच PM मोदी ने की शाह- राजनाथ संग अहम बैठक, क्या फिर कुछ बड़ा होने वाला है?

24 घंटों में देश में कोरोना के 58,570 नए मामले, 81 दिन बाद सबसे कम आंकड़ा, 1576 मौतें, करीब 88 हजार लोगों ने कोरोना को दी मात।

कोरोना से होने वाली हर मौत पर 4 लाख का मुआवजा देना संभव नहीं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया।

राहत* दिल्ली में कल से इन पाबंदियों पर भी मिलेगी छूट, बार-रेस्तरां और पार्क में जा सकेंगे लोग, बाजार रात 8 बजे तक खूलने की भी अनुमति।

पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि पर राहुल का तंज, कहा- मोदी सरकार ने टैक्स वसूली में पीएचडी कर ली।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए सोमवार को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे।

राजस्थान* गहलोत- पायलट के बीच सियासी जंग जारी, निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने बुलाई बैठक।

अब निर्दलीय-बसपा विधायकों की बैठक के जरिए गहलोत खेमा कर रहा नया दांव खेलने की तैयारी।

महाराष्ट्र* अकेले चुनाव लड़ने वालों को जनता चप्पल मारेगी, उद्धव के इस बयान पर छिड़ी सियासी जंग।

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक का उद्धव ठाकरे को खत- ‘पार्टी को कमजोर कर रही NCP, पीएम मोदी से मिल जाने में ही फायदा।

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 251 नए मामले, 46 लोगों की मौत

अंबानी से आगे निकलने की राह पर थे अडाणी, पर खिसक कर आए अमीरों की लिस्ट में नंबर-3 पर,अलबत्ता शेयरों में जारी गिरावट से अंबानी और अडाणी के बीच का फासला 1.25 लाख करोड़ रुपए तक का हो गया है।

पेट्रोल व डीजल की कीमतों में रविवार को बढ़ोत्तरी हुई है। देश में रविवार को पेट्रोल की कीमत में करीब 29 पैसे और डीजल की कीमत में 28 पैसे का उछाल आया है।

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आज से 126 केन्द्रों में होगा वैक्सीनेशन मीडियाजनों से रूबरू हुए कलेक्टर श्री चैतन्य
दी महाअभियान की जानकारी
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान मध्यप्रदेश में शुरू हो रहा हैं, जिसके लिए पूरी तैयारिया जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन महाअभियान 21 जून से 30 जून तक चलेगा। उन्होंने कहा दमोह जिले को कल 10 हजार और लगभग 7500 प्रतिदिन अगले 10 दिन तक लगभग 80 से 85 हजार लोगो को वैक्सीनेशन करना हैं। श्री चैतन्य ने कहा वैक्सीनेशन की प्रगति में लगभग 01 लाख 55 हजार परसो तक वैक्सीनेशन किया गया हैं, अभीतक जितना भी वैक्सीनेशन किए हैं उससे 50 प्रतिशत अगले 10 दिन मे करने का प्रयास हैं।
उन्होंने कहा वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ सभी जगह किया जायेगा, दमोह में मानस भवन में प्रभारी अधिकारी सचिव मध्यप्रदेश शासन श्री विवेक पोरवाल, वेयरहॉसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन अध्यक्ष श्री राहुल सिंह, विधायक श्री अजय टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल एवं अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा। उन्होंने कहा ज्याद से ज्यादा लोगो को मीडिया के माध्यम से अवगत कराएगें साथ ही मीडिया के सभी बंधु ओर उनके परिजन अपना वैकसीनेशन अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कल 126 सेंटर पर वैक्सीनेशन कार्य किया जायेगा, सभी जगह डोज उपलब्ध रहेगें, लोगो को बैठने की व्यव्स्था, पानी और आदि रहेगा।
उन्होंने कहा 13500 वैक्सीन मिले हैं, शत-प्रतिशत कल वैक्सीनेशन करने की तैयारी हैं, सभी जगह मुनादी हो रही हैं, यही आपसे अपेक्षा है कि आप भी पूरी तरह से इसमें जुडे और लोगो को अवगत कराए। ग्रामीण क्षेत्रों में आगंनबाडी कार्यकर्ता, आशा, स्व सहायता समूह, सेल्स मेन, आपरेटिंग सोसाईटी, मीडिया बंधु सभी लोगो को लगातार अवगत करा रहे हैं, घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने कहा दूध पिलाने वाली महिला वैक्सीनेशन करवा सकती हैं। उन्होंने कहा जिन्हे कोरोना हो चुका हैं, 18 साल से कम आयु, बुखार सर्दी-खासी, गर्भवती महिलाओ को वैक्सीन नही लगवानी हैं, इसके अलावा कोई भी बीमारी चाहे वह हार्ट हो तब भी वह वैक्सीनेशन लगवा सकते हैं। साथ ही साथ अभी 18 साल से कम आयु, बच्चो और गर्भवती महिलाओं पर रिसर्च चल रही है हो सकता है भवष्यि में अनुमति मिल जाए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now