दमोह जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को पुलिस की विफलता माना जाए या महंगाई को! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को पुलिस की विफलता माना जाए या महंगाई को!
जिला प्रशासन कोरोनावायरस से लड़ने में लगा हुआ है तो वहीं नेतागण टेक्स बढ़ाने में लगे हुए हैं टेक्स की बढ़ोतरी से जहां अब खाने पीने की चीजों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है और कोरोना वायरस के चलते लोगों की आमदनी कम होती जा रही है निम्न क्लास के लोगों को अब अपना घर चलाना भी दूबर हो रहा है
जिसमें गरीबों का तो कहना ही क्या अब गरीब को 2 जून की रोटी कमाना भी मुश्किल हो रहा है तो कई शहरों में चोरियों की वारदातें भी बढ़ती जा रही हैं पहले तो दुकानों और मकानों में चोरी की वारदातें सामने आती थी लेकिन अब खाने पीने के सामान भी लोग चुराने लगे हैं तेल सब्जी और गेहूं जैसी चोरियां भी देखने को मिलने लगी है! एक और नेता टैक्स पर टैक्स लगाए जा रहे हैं और छूट भैया नेता जो ग्रामीण क्षेत्र में अपनी नेतागिरी कर रहे हैं सरपंच और सचिव द्वारा लोगों को मनरेगा में काम भी नहीं मिल रहा है सरपंच और सचिव की मिलीभगत से जे.सी.बी.मशीनों द्वारा काम कराया जा रहा है जिससे लोगों की आर्थिक तंगी बढ़ती जा रही है खाने पीने की चीजों की हो रही चोरी को क्या महंगाई की मार के चलते अब लोग अपने जीवन यापन की मूलभूत खाने पीने की चीजें भी चोरी करने लगे हैं!
दमोह जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश!
बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है दिनदहाड़े चलते वाहनों से माल पटक लिया जाता है ऐसा ही वीडियो कुछ दिन पूर्व सामने आया था जब चलते मालवाहक ऑटो से दो चोरों द्वारा खाद्य सामग्री की एक बोरी पटक ली गई और मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे साथी की मदद से मोटरसाइकिल पर रखकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए ऐसी ही समस्या कुछ दिन पहले शंभू नेमा जिन्होंने हाथ ठेला से पुराने थाने की ओर तेल के जार पहुंचाए थे जो रास्ते में दो तेल के जार चोरी हो गए उनके लड़के द्वारा बताया गया कि ऐसी तेल चोरी की घटनाएं दमोह के कई व्यापारियों के साथ हो चुकी हैं और कुछ दिन पहले ही जिला अस्पताल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई होने वाली पाइपलाइन चोरी कर ली गई थी जिसे पुलिस द्वारा पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई थी और एक चोरी दमोह की कसाई मंडी मैं गुड्डा पठान के यहां हुई थी और एक चोरी मुन्ना ताम्रकार के घर के आगे और भी कई चोरियां हुई है लेकिन अभी भी कई चोर गिरोह दमोह में सक्रियता से काम कर रहे हैं देखना होगा पुलिस इन चोरों पर कब तक अंकुश लगा पाती है!
आज पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से मुलाकात कर चोरी गई बाइकों का किया खुलासा*
, आज दमोह. पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने जबलपुर नाका स्थित पुलिस कंटोल रूम में चोरी गई बाइको का किया खुलासा,पत्रकारों से रूबरू हुए एवं मुलाकात की, एएसपी शिव कुमार सिंह, टीआई बटियागढ़ वीरेंद्र बहादुर सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली सत्येंद्र सिंह राजपूत विशेष रूप से मौजूद रहे,खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने बताया चोरी गई 8 मोटरसाइकिलों के साथ नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए, 8 मोटरसाइकिल की कीमत करीब 4
लाख रुपए बताई गई, इस पूरी कार्यवाही में उप निरीक्षक कार्यवाहक संतोष सिंह, एएसआई राजेंद्र मिश्रा,प्रधान आरक्षक अलजार, आरक्षक सूर्यकांत पांडे,आरक्षक आसिफ, आरक्षक पंकज, आरक्षक रामकुमार,आरक्षक नरेंद्र, चालक नितिन राकेश दुबे महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी की गई है. भले ही पुलिस को कुछ चोरियों को पकड़ने में कामयाबी मिली हो लेकिन अधिकांश चोरियों का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया 10 से अधिक मोटरसाइकिल तो शासकीय जिला अस्पताल से ही चोरी हो चुकी हैं! अब देखना होगा पुलिस दमोह में बढ़ती चोरियों की घटनाओं पर कब तक अंकुश लगा पाती है जैसी यह दो चोरियों का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है वैसे ही दमोह में हुई पिछली कई चोरियों का भी पुलिस कब तक पता लगा पाती है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space