चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वे स्थापना दिवस पर हटा के 1 ग्राम वासी ने 50 से 60 फुट ऊंचे टावर पर चढ़कर चीन की रेड आर्मी का रेड ध्वज फहराया !
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिले के ग्राम हटा में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वे स्थापना दिवस पर हटा के 1 ग्राम वासी ने 50 से 60 फुट ऊंचे टावर पर चढ़कर चीन की रेड आर्मी का रेड ध्वज फहराया ! बताया जा रहा है यह युवक पहले भी कई बार रेड ध्वज लेकर ऊंची ऊंची जगहों पर स्थापना दिवस पर झंडा फहराता दिखाई दिया है लेकिन इस बार जब भारत और चीन में तनाव चल रहा है तो दमोह जिले के हटा ग्राम के युवक की हरकत को ध्यान में रखते हुए पुलिस को इस व्यक्ति पर सघन जांच करनी चाहिए कि यह वास्तव में क्या चीन सरकार का समर्थक है या कि मानसिक रूप से विकसित अगर मानसिक रूप से दिक्कत है तो चीन के स्थापना दिवस पर ही ध्वज फहराने का क्या मतलब
चीन के 100 वे स्थापना दिवस पर भले ही भारत सरकार ने चीन को बधाई ना दी हो लेकिन मोदी का विरोध करते करते कुछ नेता अपने ही देश का विरोध करने लगे आप सब को ज्ञात है कि पिछले 2 साल से हमारा चीन से चल रहा विवाद को लेकर आज प्रधानमंत्री ने चीन के 100 वे स्थापना दिवस पर चीन को बधाई संदेश ना देकर एक कड़ा फैसला लिया कि अगर आप मुझसे पड़ोसी धर्म नहीं निभाएंगे तो मैं भी आपसे दूरी बनाकर रखूंगा यही बात है कि आज चीन के 100 वे स्थापना दिवस पर भारत द्वारा कोई भी बधाई संदेश नहीं दिया गया लेकिन हमारे देश के कुछ वामपंथी नेता चीन के दूतावास में रखी गई वर्चुअल बैठक में शामिल होकर भारत के विरोधी के साथ दिखाई दिए!
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सौ साल पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को आयोजित वर्चुअल समारोह में भारत के कम्युनिस्ट (वामपंथी) नेताओं ने भी शिरकत की। भारत में चीनी दूतावास ने यह जानकारी दी। प्रेट्र के मुताबिक, चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बावजूद इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए भाजपा ने वामदलों की आलोचना की है। पार्टी का कहना है कि राष्ट्रीय हितों का विरोध और दूसरे देश के प्रति निष्ठावान दलों की पुरानी परंपरा है। उनकी निष्ठा भारत के प्रति नहीं, बल्कि रूस और चीन के प्रति है।
भारत स्थित चीनी दूतावास द्वारा आयोजित समारोह में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी. राजा, द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार और आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक की केंद्रीय समिति के सचिव जी. देवराजन ने हिस्सा लिया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space