खनिज माफिया सक्रिय और खनिज विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के कर्मचारी अधिकारी कुंभकरण निद्रा में खनिज माफियाओं की अब वक्र दृष्टि मडियादो वन क्षेत्र की भूमि पर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

खनिज माफिया भस्मासुर बनकर सरकारी जमीनों से खनिज को कर रहे भस्म और खनिज विभाग और वन विभाग पन्ना टाइगर रिजर्व कुंभकरण निंद्रा में दिखाई दे रहे हैं!खनिज माफिया सक्रिय और खनिज विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के कर्मचारी अधिकारी कुंभकरण निद्रा में खनिज माफियाओं की अब वक्र दृष्टि मडियादो वन क्षेत्र की भूमि पर!

दमोह जिला हो या जिले के ग्राम हर तरफ अवैध उत्खनन कर सरकार के राजस्व का नुकसान तो किया ही जा रहा है साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाने में लगे हैं खनिज माफिया पहले जिले में सक्रिय नजर आ रहे थे और दमोह जिले के मारू ताल बाईपास से लेकर सागर नाका बाईपास तक की सारी पहाड़ियां खत्म करने में लगे हुए है वही आज यह यही लोग अब गांव गांव की

पहाड़ियां खत्म करने में जुट गए हैं जी हां मैं आज बात कर रहा हूं दमोह जिले के हटा के पास मडियादो ग्राम क्षेत्र की इस क्षेत्र में 1 साल पहले पन्ना टाइगर रिजर्व की भूमि और राजस्व की भूमि का सीमांकन भी हो चुका है उसके बावजूद भी आज तक कोई भी अधिकारी अस्पष्टता से नहीं बता पाने में असमर्थ है की पन्ना टाइगर रिजर्व की भूमि कहां पर है और कहां तक है और कहां से राजस्व की भूमि शुरू होती है और कहां तक है यही वजह है कि खनिज माफियाओं को खुला निमंत्रण है कि यहां की भूमि से आप जितने भी चाहे उतना खनिज निकाल सकते हैं क्योंकि जब इन खनिज माफियाओं की शिकायत लेकर जाते हैं राजस्व विभाग के अधिकारी कह देते हैं कि वह पन्ना टाइगर रिजर्व की भूमि है उनसे शिकायत करें और जब पन्ना टाइगर रिजर्व के पास शिकायत लेकर जाते हैं

तो वह कह देते हैं कि राजस्व की भूमि है राजस्व में शिकायत करें इस सास बहू के झगड़े में पड़ोसी मजे मार रहे हैं! भू माफियाओं को भी इस मौके का भरपूर फायदा मिल रहा है वहीं से खनिज कर पत्थर निकालकर इंदिरा आवास बनाए गए एरिया में पत्थर डालकर अवैध कब्जा जो 10 बाई 10 का किया जाता है जिस की बाउंड्री 60y60की होती है और कब्जा हो जाने के बाद इसे लाखों रुपए में दूसरे को बेच दिया जाता है और फिर दूसरी जगह कब्जा करने में लग जाते हैं यह गोरखधंधा कई दिनों से चल रहा है और अब इन भू माफियाओं की नजर सरकारी हाई स्कूल के बाजू वाली जमीन पर भी पड़ गई है जहां पर अभी धड़ल्ले से कब्जे किए जा रहे हैं बाद में इसे लाखों रुपए में बेच देंगे दमोह कलेक्टर महोदय को चाहिए कि इसकी सघन जांच कर यहां से सभी अतिक्रमण हटाया जाए
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



