बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत |
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह सांसद प्रहलाद पटेल के प्रयासों से दमोह में बनी चौपाटी के गलत आवंटन को रद्द कर सही व्यक्तियों को दी गई चौपाटी मैं जगह आज दमोह सांसद प्रतिनिधि
पंडित आलोक गोस्वामी जी के जन्मदिन पर आज मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के कार्यालय के साथ साथ दमोह चौपाटी मैं केक काटकर जन्मदिन मनाया और भगवान से उनकी दीर्घायु की कामना की जिसमें मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे!
मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ और हमारे चौपाटी के दुकानदार उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब उन सभी को दुकानें आवंटन हो और दमोह सांसद की मौजूदगी में एक चौपाटी में माननीय दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल का सम्मान किया जाए!
मोदी के साथ बैठक के बाद क्वालकॉम सीईओ बोले- भारत के साथ साझेदारी पर गर्व, खुशी है कि हम साथ काम कर रहे।
भारत में पांच साल में करेंगे 40 अरब डॉलर का निवेश, मोदी से बैठक के बाद बोले ब्लैकस्टोन के सीईओ।
उपराष्ट्रपति हैरिस से मिले प्रधानमंत्री मोदी, बोले- कोरोना काल में अमेरिका ने सच्चे दोस्त की तरह मदद की।
दमोह के मिशन हॉस्पिटल द्वारा मेडिकल वेस्ट कचरे को खुले में फेंक कर लोगों के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़ दमोह नगर पालिका ने संज्ञान लेते हुए लगाया 20000 का जुर्माना दमोह नगर पालिका सीएमओ निशिकांत कांत शुक्ला की सभी प्राइवेट अस्पतालों को चेतावनी!
ये आकाशवाणी है! अब आप रामानुज प्रसाद सिंह से समाचार सुनिए! दशकों तक रेडियो समाचार श्रोताओं को मुग्ध करने वाली ये दमदार गहरी आवाज रामानुज प्रसाद सिंह का 86 साल की उम्र में निधन।
आकाशवाणी में समाचार वाचक कैडर के आखिरी स्तंभ और महाकवि रामधारी सिंह दिनकर के भतीजे रामानुज प्रसाद सिंह ने 86 साल की उम्र में बुधवार 22 सितंबर 21के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
दमोह : – युवा पत्रकार कल्याण संघ के कार्यालय में कल जिला अध्यक्ष श्री संदीप पाठक एवं शहर अध्यक्ष श्री तनुज पाराशर एवं श्री राजन असाटी ने संघ प्रदेश अध्यक्ष से मुलाक़ात की और वरिष्ठ पत्रकार आकाशवाणी में बरसों से समाचार देते रहे राम अनुज जी के निधन पर युवा पत्रकार कल्याण संघ में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया तत्पश्चात आगामी गतिविधियों हेतु रूपरेखा बनाई गई इस दौरान सम्भाग महामंत्री जाफिर खान , निज सचिव नितेश सिंह ठाकुर सहित अन्य साथी भी मौजूद थे।
उड़ी में एलओसी पर घुसपैठ नाकाम* तीन आतंकियों का सफाया, पांच एके-47 और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद।
किसान आंदोलन को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री, कहा – जो आंदोलन पर बैठे है, वे बता दे कि खत्म कब करेंगे।
पंजाब में ‘कैप्टन’ की विदाई* साढ़े चार साल में केवल 12 फीसदी लोगों को खुश कर सके अमरिन्दर सिंह, सर्वे में खुली पोल।
पंजाब के सीएम कम करेंगे सुरक्षा* कहा- मैं आप में से एक हूं, मुझे 1000 सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं।
कांग्रेस बोली-अगर अमरिंदर छोड़ना चाहें पार्टी तो उस पर कोई टिप्पणी नहीं,कैप्टन ने कहा- सीनियर नेताओं संग ऐसा व्यवहार ठीक नहीं।
मध्य प्रदेश दमोह के ग्राम आनू मैं एक ट्रक नाले में गिरते गिरते बचा क्रॉसिंग करते समय कटनी रोड पर आनू फाटक के पास बड़े पुल मैं गिरते-गिरते बचा रात करीब 12:00 बजे एक ट्रक कटनी से दमोह की ओर जा रहा था ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ड्राइवर सहित सभी सलामत है ट्रक के दोनों पहिया पुल के नीचे जाकर पानी में गिर गया!
MP में भी प्रयोग करेगी BJP? 2 माह में 5 बार दिल्ली की दौड़, नड्डा-चौहान की मुलाकात के बात सियासी सुगबुगाहट तेज।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। बीते दो माह में शिवराज चौहान की दिल्ली यात्राओं को लेकर तमाम तरह की अटकलें रहीं हैं। माना जा रहा है कि दो महीने में अब तक करीब पांच बार शिवराज दिल्ली की दौड़ लगा चुके हैं। चौहान के अगले सप्ताह फिर से दिल्ली आने की संभावना है। गौरतलब है कि हाल में भाजपा व कांग्रेस ने अपनी सत्ता वाले कुछ राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन किए है। माना जा रहा है कि दोनों दलों ने सत्ता विरोधी माहौल को खत्म करने के लिए यह बदलाव किए हैं।भाजपा ने हाल के महीनों में उत्तराखंड, गुजरात व कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन किए हैं तो कांग्रेस ने पंजाब में मुख्यमंत्री बदला है।
यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्वांचल में बड़ा चेहरा रहे ललितेश पति त्रिपाठी ने छोड़ी पार्टी। की
KBC 13 के सेट पर मिलने आए अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, आवाज और अंदाज से जीता दिल, शशिकांत पेड़वाल पिछले कई सालों से महानायक की आवाज और उनके अंदाज में लोगों से बातचीत कर उनका मनोरंजन करते आए हैं।
दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए मुकेश अंबानी, एक ही दिन में कमा लिए 3.3 अरब डॉलर।
कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों पर गदगद हुआ सुप्रीम कोर्ट, कहा- जो भारत ने किया वो कोई और देश नहीं कर पाया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space