हृदय स्थल घंटाघर में लगी सुबह-सुबह आग को बुझाने में छूटे नगरपालिका के पसीने दमोह के सात ब्लॉक में से शायद ही कोई ब्लॉक रह गया हो जहां से फायर ब्रिगेड ना आई हो!
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हृदय स्थल घंटाघर में लगी सुबह-सुबह आग को बुझाने में छूटे नगरपालिका के पसीने दमोह के सात ब्लॉक में से शायद ही कोई ब्लॉक रह गया हो जहां से फायर ब्रिगेड ना आई हो!
घंटाघर मैं गिफ्ट सेंटर में लगी भीषण आग दमोह एवं पथरिया और नरसिंहगढ़ की फायरबिग्रेड लगी आग बुझाने में!
दमोह के हृदय स्थल घंटाघर पर गिफ्ट सेंटर की दुकान में सुबह 8:00 बजे लगी आग जिसे बुझाने में दमोह नगर पालिका की सभी फायर बिग्रेड के साथ पथरिया एवं नरसिंहगढ़ की 5 फायर बिग्रेड भी बुलवा ली गई 3 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी आग पर काबू ना पाए जाने पर पथरिया एवं नरसिंहगढ़ की गाड़ियां बुलवाकर आग पर काबू पाया गया आग की खबर लगते ही मौके पर दमोह सीएससी दमोह टीआई सत्येंद्र सिंह के साथ मौके पर सभी आला अधिकारी और पुलिस व्यवस्था के साथ नगरपालिका की फायर ब्रिगेड के अमले की
सक्रियता से आग पर 3 से 4 घंटे में काबू पा लिया गया जिसमें लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया और शुक्र है कि जनहानि नहीं हुई यही आग अगर रात में लगती तो यह आग करोड़ों का नुकसान कर सकती थी यह आग एक गिफ्ट सेंटर में लगी और बाजू में साइकिल की दुकान की गोदाम तक पहुंच गई जिससे 2 दुकानों की गोदामों को काफी नुकसान पहुंचा है नवरात्रि पर्व चल रहा है और शहर में साज-सज्जा और सैकड़ों की संख्या में देवी पंडाल लगाए गए हैं ऐसे में फायर ब्रिगेड को अपनी तैयारियों पर ध्यान देने की जरूरत है
कि अगर यह घटना किसी देवी पंडाल में हो जाती तो कितना व्यापक रूप ले सकती थी और जनहानि भी हो सकती थी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड अमले की पोल उस वक्त खुल गई जब वह अपने निजी फायर ब्रिगेड से आग पर काबू नहीं पा पाए और उन्हें पथरिया एवं नरसिंहगढ़ के फायर ब्रिगेड बुलवाने पड़े
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space