बोलेरो और ट्रक की मदद से की गोदाम में रखे कीमती सामान की चोरी। दिनदहाड़े इलेक्ट्रिक ग्लाइंडर की मदद से काटे ताले पुलिस ने किया माल बरामद चोर और बोलेरो और ट्रक नहीं लगा पुलिस के हत्ते।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बोलेरो और ट्रक की मदद से की गोदाम में रखे कीमती सामान की चोरी। दिनदहाड़े इलेक्ट्रिक ग्लाइंडर की मदद से काटे ताले पुलिस ने किया माल बरामद चोर और बोलेरो और ट्रक नहीं लगा पुलिस के हत्ते।
दमोह जिले में हुई अजीबोगरीब चोरी
बोलेरो में बैठ कर आए तीन चोरों ने
दिनदहाड़े इलेक्ट्रिक कटर की मदद से मोरगंज गल्ला मंडी में स्थित एक व्यापारी की गोदाम में पहले जाकर गोदाम के पड़ोसी वंशिका मेडिकल स्टोर वालों से लाइट का कनेक्शन लेकर इलेक्ट्रिक कटर की मदद से गोदाम के ताले को काटा और अपने ताले डालकर बोलेरों में बैठ कर चले गए यह घटना बाजू में ट्रांसपोर्ट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि 07,07,2023 को हुई घटना सीसीटीवी में स्पष्ट समझ में आ रही है कि यह घटना इस तारीख की है।
उसके बाद रात में ही ट्रक लगाकर गोदाम को खाली कर दिया जाता है गोदाम खाली करने की भी सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई है।
दुकानदार द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार f.i.r. में बताया गया।
मै मागंज वार्ड नं 5 रेलवे अस्पताल के पीछे दमोह मे रहता हूँ, इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रानिक की स्टेशन चौराहा पर दुकान किये हूँ, दुकान के सामान की गोदाम पुरानी गल्ला मण्डी मोरगंज राम मंदिर के सामने थोडे आगे दमोह मे है, जो दिनांक 09.07.23 के शाम करीब 06.30 बजे मैं अपने कर्मचारी अभय राजपूत के साथ गोदाम पर गया तो मैने देखा कि गोदाम के सटरो मे दूसरे ताले लगे हुये थे तो मैने ताले तोडकर देखा कि गोदाम मे रखे फ्रिज एलजी, सेमसंग, लोयड़, हायर, गोदरेज कपंनी के, वाशिंग मशीन एलजी, सेमसंग, वर्लफूल, न्यूबुस कंपनी की, कूलर बजाज, हिण्डवेयर, एसी डेकिन, हिताची, एलजी कंपनी, टी.व्ही. इन्टेक्स कंपनी की कुल 97 नग एवं अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान रखा था जिसमे से 66 नग फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, एसी, टी.व्ही. नही थे जो कुल कीमती करीब 9 लाख 18 हजार के है एवं 31 नग उक्त इलेक्ट्रानिक सामान गोदाम मे रखा था।
फिर मैने आसपास अपने सामान को तलाश किया जिसका कोई पता नही चला। फिर मैने ज्ञानसागर ट्रांसपोर्ट के कैमरे को चैक किया जिसमे दिनांक 07.07.23 के रात करीब 11.30 बजे कोई अज्ञात चोर गोदाम मे घुसकर उक्त सामान निकालकर ट्रक से ले जाते दिखे। 66 नग फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, एसी, टी.व्ही. कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। सामान मिलने पर मै पहचान लूँगा एवं सामान का बिल पेश कर दूगाँ। सो रिपोर्ट करता हूँ, कार्यवाही की जावे। पहला? तो दुकानदार पर यह खड़ा हो रहा है कि जब दुकानदार को 9 जुलाई शाम 6:30 बजे पता चल गया था कि हमारी गोदाम की चोरी हुई है तो एफ आई आर कराने दुकानदार 10 जुलाई को क्यों पहुंचा। पुलिस प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 10 जुलाई को मोरगंज गल्ला मंडी की एक गोदाम मैं चोरी हुई है जो कि ₹9 लाख से अधिक रुपए के इलेक्ट्रॉनिक आइटम चोरी हुए। जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की राजा उर्फ राजेंद्र पटेल के गढ़ाकोटा स्थित किराए के मकान से चोरी गया सामान फ्रिज कूलर वॉशिंग मशीन एसी करीब 738000 रुपए का सामान जप्त किया।
जबकि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बोलेरों से आए दिन में 3 लोग जिन्होंने ताला काटा और अपने ताले डाल दिए और रात में दलाल की मदद से ट्रक बुकिंग की ओर ट्रक से सारा सामान ले उड़े ट्रक में सामान लोड करते कई लोग दिखाई दे रहे हैं उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा एक ही आरोपी राजा पटेल उर्फ राजेंद्र पटेल निवासी पथरिया वह भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
पुलिस की जांच में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई तब जाकर माल बरामद हुआ लेकिन सवाल यह है कि अभी भी पूरा माल जप्त नहीं हुआ और ना ही इस घटना को अंजाम देने वाले सारे लोग गिरफ्तार हुए हैं अब देखना होगा यह दमोह में हुई अजीब चोरी के पूरे षड्यंत्रकारी कब तक सामने आ पाते हैं। संक्षिप्त विवरण अगले अंक में पिक्चर अभी अधूरी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space