जवारे-घट जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले वाहनों में बडी देवी मंदिर ले जाकर विर्सजन कराये जायेंगे! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
श्री रामनवमी का महापर्व 02 अप्रैल 2020 को मनाई जायेगी। कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु चल रहे लॉक डाऊन में जवारे विसर्जन में जनसमूह का एकीकरण न हो इसलिये जिला प्रशासन द्वारा सभी
संबंधितों को सूचित किया है कि जिन धर्मप्रेमी बंधुओं ने जवारों की स्थापना की है, पंडितजन विधिवत पूर्ण पूजा अर्चना के उपरांत अपरान्ह 02 बजे से सायं 5 बजे तक जवारे-घट जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले वाहनों में बडी देवी मंदिर ले जाकर विर्सजन कराये जायेंगे। नागरिकों को स्वयं जवारे लेकर तालाब या मंदिर जाने की अनुमति नहीं रहेगी । आपके जवारों का वाहनों में विराजमान पंडित जी द्वारा पूर्ण विधि विधान से विश्वकल्याण की कामना के साथ विर्सजन किया जाएगा।
लॉक डाऊन के अंर्तगत कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों में सब मिल जुलकर सहयोग प्रदान करें,
जब आपके घर मे जवारे विसर्जन की तैयारी पूर्ण हो जाये तब जवारे विसर्जन के लिए फोन लगाये पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नंबर 7587619008 पर कॉल किया जा सकता है । तब आपके घर पर प्रशासन की गाड़ी पुहॅचेगी और उसमे पंडित जी होंगे जो स्वयं गाड़ी पर मौजूद रहेंगे जो विधिवत पूजन कर विसर्जित करवायेंगे।*
धन्यवाद
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space