नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के समय पत्रकारों ने दिखाई अपनी एकता ।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह,पत्रकार एकता जिंदाबाद आखिरकार दमोह कलेक्टर को हम पत्रकारों ने बता ही दिया कि पत्रकारों में कितनी एकता है नगर पालिका के अध्यक्ष चुनाव से 1 दिन पहले कलेक्टर से मिलने गए पत्रकारों ने चुनाव के वक्त से कलेक्ट्रेट में मीडिया हाउस बनाए जाने पर जब कलेक्टर ने सहमति दी तो पत्रकारों ने उस मीडिया हाउस में tv लगवाने की रिक्वेस्ट की थी जो बात कलेक्टर ने नहीं मानी


रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया तो पत्रकारों ने भी कल नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के वक्त अपनी एकता का परिचय देते हुए मीडिया हाउस का बहिष्कार करते हुए मीडिया हाउस में नहीं गए सभी कुर्सियां खाली पड़ी रही और कलेक्टर सभा कक्ष के सामने ही सभी ने खड़े खड़े पूरे चुनावों की कवरेज की लेकिन उन कुर्सियों पर बैठना स्वीकार नहीं किया और कलेक्टर को बता दिया कि हममें कितनी ताकत है देखें।


और पत्रकारों में पीआरओ के प्रति कोई आक्रोश नजर नहीं आया उल्टे पत्रकारों ने पी आर ओ सर को धन्यवाद दिया और आपको बता दें कि पत्रकारों ने पी आर ओ द्वारा अगर पत्रकारों को नाश्ता खाना पानी की व्यवस्था अगर की भी हो तो पत्रकारों ने वह नाश्ता भी नहीं किया बल्कि नगर पालिका द्वारा सभी पत्रकारों को नाश्ता दिया गया वह नाश्ता किया कहने का मतलब यह है कि पी आर ओ की कोई भी सुविधा का लाभ पत्रकारों ने नहीं लिया मात्र एक अंदर जाने के अलावा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



