बिट्टू शूटर के साथ एक व्यक्ति और हुआ गिरफ्तार 5 किलो गांजा और दो चाकू के साथ 2 व्यक्ति को पकड़ने में पुलिस को मिली कामयाबी।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिट्टू शूटर के साथ एक व्यक्ति और हुआ गिरफ्तार 5 किलो गांजा और दो चाकू के साथ 2 व्यक्ति को पकड़ने में पुलिस को मिली कामयाबी।
कोतवाली पुलिस ने पकड़ा 05 किलो गाँजा दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा अवैध गाँजा के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया था जो अति0 पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली बिजय राजपूत द्वारा निर्देशों को गंभीरता से लिया गया। एवं मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत किया जिसके तारतम्य में दिनाँक 28.02.23 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति जटाशंकर से शोभानगर आने वाले हैं अवैध मादक पदार्थ गाँजा लिये है जो कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 05 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गाँजा जप्त किया गया। उक्त आरोपियों से नाम पूछा जिसने अपना अपना नाम 1. विट्टू उर्फ जितेन्द्र सेन पिता वीरेन्द्र सेन निवासी असाटी वार्ड नं. 1 दमोह 2. उमाशंकर पिता संतराम प्रजापति निवासी शोभानगर दमोह का होना बताया। उक्त दोनो आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी उमाशंकर पिता संतराम प्रजापति के विरूद्ध थाना कोतवाली मे पूर्व से आवकारी एव एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध है। एवं आरोपी विट्टू उर्फ जितेन्द्र के विरूद्ध थाना कोतवाली में कुल 02 अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपियों के नाम 1. बिट्टू उर्फ जितेन्द्र सेन पिता वीरेन्द्र सेन निवासी असाटी वार्ड नं. 1 दमोह 2. उमाशंकर पिता संतराम प्रजापति निवासी शोभानगर दमोह जमसुदा मशरूखा- आरोपियो से कुल 05 किलो गाँजा कुल कीमती 50000 रूपये।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम. थाना प्रभारी कोतवाली निरी० बिजय राजपूत, उनि, आलोक तिरपुडे, सउनि अलजार सिंह प्र. आर. 125 वीरेन्द्र आर. 106 योगेन्द्र आर. 221 रूपनारायण आर. 541 रामकुमार, आर. 565 भूपेन्द्र दाँगी, 774 गनपत 80 आयुष, 820 मनोज पाण्डेय विजेन्द्र प्र.आर. महेश सैनिक राकेश सायबर सेल टीम प्र. आर. राकेश अठ्या, सौरभ टंडन
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space