वृंदावन से पधारे पंडित मृदुल बिहारी के श्री मुख से ग्राम जमाटा में भागवत कथा प्रारंभ।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वृंदावन से पधारे पंडित मृदुल बिहारी के श्री मुख से ग्राम जमाटा में भागवत कथा प्रारंभ।
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती है छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने एवं जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
ग्राम कुंवरपुर के ग्राम जमाटा में इन दिनों भक्तिमय माहौल देखा जा रहा है
मन्नु राजा सरपंच लक्ष्मीरानी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें ग्रामवासी काफी बड़ी संख्या में आज कलश यात्रा के दौरान दिखाई दिए।
वृंदावन से पधारे पंडित मृदुल बिहारी जी के श्री मुख से आज कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ की जा रही है जिसमें सभी धर्म प्रेमी जनता से अपील की गई है इसमें शामिल होकर धर्म लाभ ले।
कलश यात्रा , श्रीमद भागवत पूजन 21 अप्रैल 2023 , शुक्रवार को श्री व्यास जी नारद संवाद , परिक्षित श्राप 22 अप्रैल 2023 , शनिवार श्री शुकदेव आगमन , ध्रुव चरित्र , प्रहलाद चरित्र 23 अप्रैल 2023 , रविवार श्री नृहसिंह , वामन अवतार , श्री कृष्ण जन्मोत्सव 24 अप्रैल 2023 , सोमवार श्री कृष्ण बाललीला , गोवर्धन पूजा 25 अप्रैल 2023 , मंगलवार महारास कथा , रुकमणी विवाह 26 अप्रैल 2023 , बुधवार सुदामा चरित्र , कथा विश्राम 27 अप्रैल 2023 , गुरुवार ( रात्रि में चारधाम पूजन , हवन आदि ) पूर्णाहुति , गौ तर्पण , भण्डारा प्रसाद : 28 अप्रैल 2023 , शक्रवार
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space